रामपुर पुलिस की मौजूदगी में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

खबर सार : -
रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक द्वारा थाने के अंदर आत्महत्या कर ली गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले को छिपाने का प्रयास किया। वहीं मामले की सच्चाई सामने आने के बाद रामपुर एसपी ने इसकी जांच सीओ को सौंपी है।

खबर विस्तार : -

रामपुरः रामपुर की पटवाई पुलिस का बड़ा झूठ सामने आया है, थाने के अंदर धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। रामपुर की पटवाई थाना पुलिस पूरी घटना को छिपाती रही, घटना से ही इनकार करती रही, लेकिन जब पब्लिक ने घायलों के फोटो खींचे तो सच सामने आ गया।

सीओ को सौंपी गई मामले की जांच

रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पटवाई थाने में नामजद प्रार्थना पत्र आया था, प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस आरोपी को लेकर आई, वहां पर सांडू का विवाद हुआ, उसने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसे वहां ऑफिस में बैठाया गया उसके पास धारदार हथियार था, उसने हथियार से खुद पर हमला कर लिया। पुलिस की लापरवाही को देखते हुए संबंधित थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल समेत 2 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है।

अन्य प्रमुख खबरें