मुंबईः भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मिश्रित संकेतों के साथ की, जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि व्यापक रूप से देखा जाए तो बाजार में स्थिरता का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में खरीदारी से थोड़ी मजबूती भी दिखी है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 80,496 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी में 42 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,677 पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बाजार में सकारात्मकता आई, जिसमें निफ्टी बैंक 180 अंक चढ़कर 54,641 पर पहुंच गया।
बाजार के अन्य क्षेत्रों की बात करें, तो ऑटो, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स में खरीदारी देखी गई। इसके विपरीत, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरों में गिरावट देखी गई। यह साफ दर्शाता है कि निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं और किसी एक दिशा में निर्णायक कदम नहीं उठा रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 में 57 अंकों की बढ़त रही, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 24 अंकों की मजबूती दर्ज की गई।
प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, जोमैटो (इटरनल), अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे स्टॉक्स शामिल रहे। वहीं, एलएंडटी, आईटीसी, एक्सिस बैंक, ट्रेंर्ट और एनटीपीसी जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई। बाजार की मौजूदा स्थिति पर विशेषज्ञों का नजरिया भी मिला-जुला रहा।
मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने बताया कि बाजार की मौजूदा संरचना कमजोर दिख रही है। विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों की कमी के कारण बाजार किसी भी उछाल को स्थायित्व नहीं दे पा रहा। इसका प्रमाण हाल की गतिविधियों में भी मिला, जहां ’’29 सितंबर को एफआईआई ने लगातार छठे दिन 2,830 करोड़ रुपये के शेयर बेचे’’, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन बाजार में भरोसा दिखाते हुए 3,845 करोड़ रुपये का निवेश किया। बाजार फिलहाल एक दायरे में घूमता नजर आ रहा है, जहां बैंकिंग सेक्टर आशा की किरण बना हुआ है, लेकिन एफआईआई की बिकवाली और वैश्विक संकेतों की कमी निवेशकों के उत्साह को सीमित कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान
Delhi blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयानः दिल्ली ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे