श्रीगंगानगरः जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित सभी से जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई और कार्य सुनिश्चित किए जाएं। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाए। मोड़ों पर संकेतक, स्पीड ब्रेकर और गति सीमा की जानकारी लगाई जाए। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। चिन्हित दुर्घटना स्थलों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, जिला कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक मतदाता सूची ऑनलाइन भरने में सहयोग करें। वे अपने क्षेत्रों के बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में सूचित करें और उनके फॉर्म भरने में सहायता करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं और सभी कार्मिक इसमें सहयोग करें। मतदाताओं को सूचित करें कि ऑनलाइन ईएफ भरने के अलावा, उन्हें पूरी प्रक्रिया के दौरान केवल गणना प्रपत्र में दी गई जानकारी ही भरनी है। किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
सभी प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए, जिससे शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि और राहत मिले। सड़कों के किनारे सूखे पेड़ों को हटाने और सीवरेज का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। बी-सूत्र कार्यक्रम और नहरबंदी के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद, बागवानी, स्वास्थ्य, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, जलदाय विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम विजिलेंस रीना, एएसपी रामेश्वर लाल अशोक असीजा, हरिराम चौहान, ऋषभ जैन, धीरज चावला, विजय कुमार, डॉ. इतेंद्र सिंह उप्पल, नेमीचंद वर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, कविता सिहाग प्रीति गर्ग, हरीश मित्तल, अरविंदर सिंह, यशिका चौधरी, सनी प्रताप त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”