सोनभद्र/ओबराः सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस 25 दिसंबर, बृहस्पतिवार को वी.आई. रोड स्थित शिशु शिक्षा निकेतन विद्यालय परिसर में बड़े ही उत्साह, उल्लास और सामाजिक समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मंच से जुड़े सदस्यों, समाजसेवियों एवं नगर के गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा, सहयोग और मानव कल्याण को केंद्र में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत चोपन रोड स्थित कैरियर कॉन्वेंट विद्यालय से हुई, जहाँ मंच के सभी सदस्य एकत्र हुए। इसके उपरांत “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव के साथ एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा। जुलूस के दौरान सदस्यों ने जगह-जगह जरूरतमंदों और गरीबों को फल एवं बिस्किट वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया। इस पहल की नगरवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सेवा विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व लेक्चर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सेवा और परोपकार की भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हम अपने आसपास के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के लिए संवेदनशील बनें। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, आलोक भाटिया एवं पूनम दीदी ने भी सेवा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतकार एवं गायक शुभम ने अपने भावपूर्ण गीतों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। चुनाव अधिकारी इंद्र बहादुर सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अनूप कुमार सेठ को अध्यक्ष चुने जाने की जानकारी दी। वहीं महिला इकाई की अध्यक्ष के रूप में निर्मला भटनागर का चयन किया गया।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अंत में संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुशवाहा ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को सेवा के नए आयाम देने का संकल्प लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी