Smriti Mandhana Father : शादी से पहले पिता अस्पताल में भर्ती, स्मृति मंधाना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

खबर सार :-
Smriti Mandhana Father : स्मृति मंधाना की शादी उनके पिता श्रीनिवास की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण स्थगित कर दी गई है। संगीत समारोह के दौरान पिता के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्हें हार्ट अटैक आया था और वे फिलहाल स्थिर हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Smriti Mandhana Father : शादी से पहले पिता अस्पताल में भर्ती, स्मृति मंधाना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
खबर विस्तार : -

Smriti Mandhana Father : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना की शादी इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन अचानक ही यह चर्चा किसी उत्सव से अधिक परिवारिक चिंता के कारण सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, स्मृति शादी की रस्में करीब-करीब पूरी हो चुकी थीं,संगीत से लेकर हल्दी तक सभी कार्यक्रम हंसी-खुशी के माहौल में सम्पन्न हो चुके थे। इसी बीच उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्मृति ने शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया है। 

Smriti Mandhana Father : पिता की बीमारी की वजह से टली शादी

स्मृति अपने पिता के बेहद करीब मानी जाती हैं और यही कारण है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक पिता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक शादी की रस्में नहीं हांेगी। इसी बीच उनके संगीत समारोह का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Smriti Mandhana Father : माता-पिता दोनों का भावुक डांस भी चर्चा में

इंस्टाग्राम पर स्मृति और उनके मंगेतर पलाश के संगीत समारोह का एक वीडियो साझा किया जा रहा है। वीडियो में श्रीनिवास मंधाना, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लोकप्रिय गीत ‘तेरी कुड़माई के दिन आ गए पर दिल खोलकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनकी मुस्कान और बेटी के लिए छलकते आशीर्वाद वीडियो में साफ झलकते हैं। पोस्ट होते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और प्रशंसक लगातार उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें स्मृति की मां और पिता दोनों मिलकर अपनी बेटी के लिए ‘कल हो ना हो’ गाने पर डांस करते नजर आते हैं। माता-पिता की इस प्यारी झलक ने फैंस का दिल जीत लिया और कई लोगों ने इसे ‘प्योर फैमिली गोल्स’ बताया।

Smriti Mandhana Father : क्या है फिलहाल स्वास्थ्य अपडेट?

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहीन मिश्रा ने पुष्टि की कि शादी वाले दिन सुबह नाश्ते के दौरान श्रीनिवास की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। कुछ समय उनकी स्थिति पर नज़र रखने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत सांगली में स्थित सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर ले जाया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास को दिल का दौरा जैसा अनुभव हुआ, जिसकी वजह शादी की तैयारियों के चलते बढ़ा मानसिक या शारीरिक तनाव भी हो सकता है। 

डॉ. शाह के अनुसार, “लगभग 11:30 बजे उन्हें बाईं तरफ सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद तुरंत अस्पताल लाया गया। जांच में उनके कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए पाए गए, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोहन थानेदार ने भी उनकी जांच की है। इकोकार्डियोग्राम में कोई नई समस्या नहीं दिखी, लेकिन आगे लगातार ईसीजी मॉनिटरिंग की जरूरत है और स्थिति के अनुसार एंजियोग्राफी भी की जा सकती है। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए सतत निगरानी जरूरी है… हो सकता है कि शादी की भाग-दौड़ और तनाव के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई हो।”

अन्य प्रमुख खबरें