नई दिल्ली: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने SJ-100 नागरिक यात्री विमान के उत्पादन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत में निर्मित होने वाला यह विमान छोटी दूरी की कनेक्टिविटी के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा। इस समझौते के तहत, HAL को घरेलू ग्राहकों के लिए SJ-100 विमान बनाने का अधिकार होगा।
HAL के अनुसार, SJ-100 एक दोहरे इंजन वाला, संकीर्ण शरीर वाला विमान है। अब तक 200 से अधिक विमानों का उत्पादन किया जा चुका है और 16 से अधिक वाणिज्यिक एयरलाइन ऑपरेटर इनका संचालन करते हैं। HAL और रूसी कंपनी ने 27 अक्टूबर को मास्को में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। HAL की ओर से प्रभात रंजन और UAC की ओर से ओलेग बोगोमोलोव ने HAL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील और UAC के महानिदेशक वादिम बडेखा की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
HAL के अध्यक्ष ने कहा कि HAL और UAC के बीच यह सहयोग दोनों संगठनों के बीच आपसी विश्वास का परिणाम है। यह भारत में निर्मित होने वाले पूर्ण यात्री विमान का भी पहला उदाहरण होगा। एचएएल से जुड़ी इस तरह की पिछली परियोजना में एवरो एचएस-748 का उत्पादन शामिल था, जो 1961 में शुरू हुआ और 1988 में समाप्त हुआ। अनुमान है कि अगले 10 वर्षों में, भारतीय विमानन क्षेत्र को क्षेत्रीय संपर्क के लिए इस श्रेणी के 200 से अधिक जेट विमानों और हिंद महासागर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की सेवा के लिए अतिरिक्त 350 विमानों की आवश्यकता होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बेंगलुरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में एसजे-100 विमान का उत्पादन भारतीय विमानन उद्योग के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह नागरिक उड्डयन क्षेत्र में "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है। एसजे-100 एवरो युग के बाद से भारत में निर्मित पहला पूर्ण यात्री विमान होगा। यह उत्पादन निजी क्षेत्र को भी मजबूत करेगा और विमानन उद्योग में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में कराई क्लाउड सीडिंग, बारिश से नागरिकों को मिलेगी राहत
भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
भारत 2050 तक बनेगा सोलर एनर्जी का ग्लोबल हब: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
UP में शुरू हुई SIR प्रक्रिया, बूथ स्तरीय अधिकारी तैनात, बनाए गए ये नियम
चक्रवात मोंथा को लेकर चेन्नई में 215 राहत केंद्र और चिकित्सा शिविर स्थापित, फील्ड टीमें हाई अलर्ट पर
Cyclone Montha: 110 की रफ्तार से टकराएगा साइक्लोन मोंथा, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों का बदला मौसम
राजधानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे आतंकी, बड़े खुलासे होने की उम्मीद
यूपी-गुजरात और बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान
Cyclone Month : भयंकर तबाही मचाने आ रहा 'चक्रवात मोंथा', आंध्र प्रदेश-ओडिशा और कर्नाटक में रेड अलर्ट
सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
घरेलू रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र की भूमिका होगी निर्णायकः राजनाथ सिंह