Deputy CM दीया कुमारी ने किए बाबा श्याम के दर्शन, बैठक में दिए निर्देश

खबर सार : -
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भगवान खाटूश्याम के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए।

खबर विस्तार : -

सीकर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को खाटूश्यामजी के दौरे पर रहीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर बाबा श्याम के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना-दर्शन किए तथा बाबा श्याम के दरबार में माथा टेककर देश-प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। दर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खाटूश्याम मंदिर में दर्शन व्यवस्थाओं, जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी की ओर से किए जा रहे नवाचारों तथा श्याम भक्तों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में खाटू कमेटी अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन प्रताप सिंह चौहान ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से खाटूश्यामजी सीआई पवन चौबे व सीओ संजय बोथरा, खाटूश्यामजी थाना एचएम राहुल कुमार ने बाबा श्याम का दर्शन के लिए स्वागत किया।

बैठक में दिए कई निर्देश

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी  ने हवेलियों के पंजीकरण एवं हस्तांतरण के दौरान कड़ी जांच और जिला एवं नगर निगम स्तर पर समितियों के गठन के साथ ही नियमित निगरानी तथा अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा हेरिटेज संरक्षण के लिए विधानसभा में विशेष अधिनियम लाने की जरूरत पर जोर देते हुए उपमुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के चेट्टीनाड मॉडल का अध्ययन कर शेखावाटी में लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने यूनेस्को हेरिटेज रिपोर्ट की समीक्षा कर इन स्थलों को वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

अन्य प्रमुख खबरें