Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज यानी बुधवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने एक्सिओम मिशन 4 (Axiom Mission 4) के तहत अंतरिक्ष की ओर कदम बढ़ाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस मिशन में अमेरिका, हंगरी, पोलैंड और भारत के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रतीक के रूप में उभरे हैं।
स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट (SpaceXs Falcon 9 Rocket ) शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom Mission 4 के लिए उड़ान भर चुका है। इसके साथ ही शुभांशु राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने 41 साल पहले लगातार आठ दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा की थी।
शुभांशु शुक्ला के माता-पिता लखनऊ में लॉन्च को लाइव देख रहे थे। उस समय उनकी आंखें बता रही थीं कि यह उनके लिए कितना बड़ा अवसर था। मां आशा शुक्ला के हाथ प्रार्थना में जुड़े थे और सफल प्रक्षेपण के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। खुशी में उन्होंने अपने परिजनों को गले लगाया। मुस्कुराते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अपने बेटे के लिए शुभकामनाएं देती हैं। आंखों में आंसू आने पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है, ये खुशी के आंसू हैं।
दूसरी ओर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शुभ्रांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन की सफल उड़ान पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने इस मिशन पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभ्रांशु शुक्ला ने भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने साबित कर दिया है कि दुनिया वास्तव में एक परिवार है। 'वसुधैव कुटुंबकम'।
अंतरिक्ष में सफल उड़ान के लिए Shubhanshu Shukla और उनके अन्य साथियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर लिखा, "भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं। वे अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर आए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।"
गौरतलब है कि बुधवार को भारत ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग लगाई। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं। एक्सिओम-4 मिशन को फ्लोरिडा में नासा (NASA) के कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से लॉन्च किया गया।
Axiom-4 मिशन 25 जून को सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 12:01 बजे) पर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरी। शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम स्पेस के मिशन के तहत अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा पर निकले हैं। शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के संयुक्त सहयोग से विकसित उन्नत खाद्य और पोषण प्रयोगों का संचालन करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी