श्री गंगानगरः श्रीगंगानगर में गत दिवस नगर परिषद के नव विस्तारित क्षेत्र चक 5 ई छोटी वकील कॉलोनी पार्क में सीएलजी पुलिस पब्लिक मीटिंग हुई। इसमें मुख्य अतिथि सीओ सिटी बी. आदित्य आईपीएस ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम व डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा आम नागरिकों से शहर को अपराध मुक्त बनाने में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मीटिंग संयोजक जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल ने इस अभिनव पहल को सराहनीय कदम बताया तथा सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया तथा उपस्थित सीएलजी सदस्यों को बधाई देते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। साथ ही व्यवस्था में सुधार व भयमुक्त वातावरण बनाने का आश्वासन देते हुए उपस्थित जागरूक नागरिकों व आयोजकों का आभार जताया।
मीटिंग संयोजक जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि सीएलजी सदस्यों को सक्रिय मोड पर लाना व जागरूकता फैलाना ही मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि सीएलजी सदस्य आमजन व पुलिस के बीच सेतु का काम करते हैं, इसलिए सभी सदस्य जरूरत पड़ने पर तत्पर रहेंगे तथा देशहित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर जब सीएलजी सदस्यों को देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया गया तो उन्होंने एक साथ संकल्प लिया तथा बैठक में आए साथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में थाना सदर के थानाधिकारी सुभाष ढील ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके लिए सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है! अध्यक्षता करते हुए लालचंद माहेर ने कहा कि इस तरह की बैठक इस क्षेत्र में पहली बार हुई है, जो हर जगह होनी चाहिए ताकि आमजन में जागरूकता आए। इस अवसर पर थाना सदर व पुरानी आबादी के सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल, संदीप वधवा, मोहन किरोडीवाल, सुभाष वर्मा, लालचंद माहेर, एडवोकेट, रमेश लोठिया, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मुकेश सोनी, जोगेंद्र धींगड़ा सहित रामकुमार ढाका, विपिन शर्मा, सुरेंद्र कुमार छीपा, नरेश कुमार, दौलतराम, रामकुमार रोकना, सूरज रावत, मोनी, सतपाल सुथार, कृष्ण स्वामी रामकुमार सुथार महावीर मालिया सहित कई गणमान्य एवं जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक