श्री गंगानगरः श्रीगंगानगर में गत दिवस नगर परिषद के नव विस्तारित क्षेत्र चक 5 ई छोटी वकील कॉलोनी पार्क में सीएलजी पुलिस पब्लिक मीटिंग हुई। इसमें मुख्य अतिथि सीओ सिटी बी. आदित्य आईपीएस ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम व डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा आम नागरिकों से शहर को अपराध मुक्त बनाने में भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मीटिंग संयोजक जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल ने इस अभिनव पहल को सराहनीय कदम बताया तथा सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया तथा उपस्थित सीएलजी सदस्यों को बधाई देते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। साथ ही व्यवस्था में सुधार व भयमुक्त वातावरण बनाने का आश्वासन देते हुए उपस्थित जागरूक नागरिकों व आयोजकों का आभार जताया।
मीटिंग संयोजक जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि सीएलजी सदस्यों को सक्रिय मोड पर लाना व जागरूकता फैलाना ही मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि सीएलजी सदस्य आमजन व पुलिस के बीच सेतु का काम करते हैं, इसलिए सभी सदस्य जरूरत पड़ने पर तत्पर रहेंगे तथा देशहित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर जब सीएलजी सदस्यों को देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया गया तो उन्होंने एक साथ संकल्प लिया तथा बैठक में आए साथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में थाना सदर के थानाधिकारी सुभाष ढील ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके लिए सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है! अध्यक्षता करते हुए लालचंद माहेर ने कहा कि इस तरह की बैठक इस क्षेत्र में पहली बार हुई है, जो हर जगह होनी चाहिए ताकि आमजन में जागरूकता आए। इस अवसर पर थाना सदर व पुरानी आबादी के सीएलजी सदस्य एडवोकेट रणजीत सारड़ीवाल, संदीप वधवा, मोहन किरोडीवाल, सुभाष वर्मा, लालचंद माहेर, एडवोकेट, रमेश लोठिया, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मुकेश सोनी, जोगेंद्र धींगड़ा सहित रामकुमार ढाका, विपिन शर्मा, सुरेंद्र कुमार छीपा, नरेश कुमार, दौलतराम, रामकुमार रोकना, सूरज रावत, मोनी, सतपाल सुथार, कृष्ण स्वामी रामकुमार सुथार महावीर मालिया सहित कई गणमान्य एवं जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल