श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से चल रहा है, तथा प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टेशन भवन के स्वरूप में बड़े पैमाने पर सुधार कार्य, स्टेशन तक जाने वाले मार्ग में प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग प्रावधान, चारदीवारी, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, दोपहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक का कार्य अंतिम चरण में है तथा लगभग 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
उपरोक्त कार्यों के अलावा लगभग 20.39 करोड़ की लागत से किए जा रहे पुनर्विकास कार्य में सौंदर्यीकरण के लिए एलईडी लाइटिंग व दीवारों पर कलाकृति भी की गई है। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यंत आकर्षक है, जिसकी छत पर स्थानीय कला व संस्कृति का समन्वय करते हुए कलाकारों द्वारा आकर्षक पेंटिंग की गई है। सूरतगढ़ स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के साथ परंपरा का समन्वय का बोध होता है। दिव्यांगों को ये सभी सुविधाएं सुलभ हो सके, इसके लिए उचित साइनेज भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा, यात्री सूचना प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़ी एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल घड़ियां भी लगाई जाएंगी।
स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल यात्री पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 9.96 करोड़ रुपये है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था, सुचारू, निर्बाध और निरंतर तकनीकी रेल कार्यों के लिए हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए करीब 21 लाख रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन के पुनर्विकास से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, आवागमन में आसानी होगी और व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा। स्टेशन के पुनर्विकास से स्थानीय कारीगरों और मजदूरों को रोजगार मिला है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ