गणेशगढ़ चौकी प्रभारी को हटाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी, मिल रहा समर्थन

खबर सार :-
गणेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर 47वें दिन भी धरना जारी रहा। इसको लेकर 15 जून को बड़ी बैठक भी होने जा रही है।

गणेशगढ़ चौकी प्रभारी को हटाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी, मिल रहा समर्थन
खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर गणेशगढ़ चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा को हटाने तक जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना आज 47वें दिन भी जारी रहा। धरने पर अनिल गोदारा, पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद, महिला नेत्री दुर्गा, गिरधारी लाल, स्वामी, कलावती देवी, समाजसेवी विजय कुमार, संजू कुमार, नवीन डाबला, नवीन भगत, शम्मी खान, मोहनलाल गुप्ता, बलवीर सोनी, अशोक हिंदुस्तानी, सुभाष वर्मा, अमिताभ गांधी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

दुर्गा स्वामी ने सभी आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि हमारा संगठन इस आंदोलन में आपके साथ है। अनिल गोदारा ने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए 15 जून से बड़ी बैठक की जाएगी। 10 जून को बैठक कर आपराधिक रिकॉर्ड वाले पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने, उनकी नियुक्ति व पदोन्नति करने वालों तथा पुलिस विभाग द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व उनकी पेंशन रोकने के बारे में चर्चा की जाएगी।

 

अन्य प्रमुख खबरें