चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पंजाब दौरे के दौरान शॉल (सरोप) भेंट करने में सिख धार्मिक नियमों का उल्लंघन करने पर चार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें से दो को सस्पेंड कर दिया गया है, एक को नौकरी से निकाल दिया गया है और एक अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
राहुल गांधी 15 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गए थे। इस दौरान वे अमृतसर में बाबा बुद्धा जी के गुरुद्वारा साहिब भी गए, जहां प्रबंधन ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इससे विवाद हो गया और कई सिख संगठनों ने SGPC से शिकायत की। SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई। कमेटी ने बुधवार सुबह अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद SGPC अध्यक्ष ने कार्रवाई की।
SGPC के सचिव प्रताप सिंह के अनुसार, जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुरुद्वारा साहिब के अंदरूनी हिस्से में प्रवेश करते समय सिख धार्मिक नियमों का उल्लंघन हुआ। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उस क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए और केवल धर्मगुरु, वॉलंटियर और अधिकृत कर्मचारी ही अंदर जा सकते हैं। इसके अलावा, VIP को शॉल भेंट करने के संबंध में आंतरिक कमेटी के फैसले का भी उल्लंघन हुआ।
SGPC के अनुसार, पवित्र स्थान के अंदर किसी भी VIP को शॉल नहीं दी जा सकती। इन बातों के आधार पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। धर्मगुरु भाई पलविंदर सिंह और वॉलंटियर भाई हरविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। अस्थायी तौर पर काम कर रहे धर्मगुरु भाई कुलविंदर सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया है। मैनेजर प्रगट सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें चेतावनी दी गई है।
वहीं, SGPC की महिला सदस्य किरनजोत कौर ने फेसबुक पर लिखा: "मेरी बात कई लोगों को पसंद नहीं आएगी, लेकिन मैं अपनी बात रखना चाहती हूं। अगर इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर पर हमला किया था, तो सिख समुदाय ने उन्हें नहीं बख्शा। सब बराबर है। उनके पोते ने क्या गुनाह किया, खासकर जब वह उस समय बच्चा था? उसने कभी सिखों के खिलाफ कुछ नहीं कहा। इसलिए, वह अपनी दादी के पापों के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता।"
अन्य प्रमुख खबरें
Election Commission पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 के मामले, विशेषज्ञों ने बदलते मौसम को बताया जिम्मेदार
पेंशन पाने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा इंक्रीमेंट
प्रधानमंत्री की मां का एआई वीडियो हटाने का आदेश, हाई कोर्ट ने दिया कांग्रेस को झटका
PM Modi Birthday: 75वें जन्मदिन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला