Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो संरक्षक 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन का सोमवार सुबह 81 साल की उम्र निधन हो गया। उनका कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले एक महीने से वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। दिशोम गुरु को किडनी की गंभीर समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। झामुमो संरक्षक के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिबू सोरेन के निधन की सूचना मिलने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि भी दी।
उधर शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 4 से 6 अगस्त तक झारखंड में राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। झारखंड सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम 4.30 बजे रांची पहुंच सकता है। शिबू सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनका अंतिम संस्कार कहां और कब किया जाएगा। शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री, कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे। 81 वर्षीय सोरेन का सोमवार सुबह नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें 18 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। कुछ साल पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी।
दरअसल मानसून सत्र 7 अगस्त तक चलने वाला था। लेकिन सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शिबू सोरेन के निधन की सूचना देते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की। साथ ही मानसून सत्र भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में सभी दलों के विधायकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत मंजूर
Gaza Crisis: गाजा के हालात पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चिंतिंत, भारत सरकार से की अपील
Election Commission On Rahul Gandhi : राहुल के आरोपों पर सफाई, ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : वोट चोरी के नए सबूत पेश, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
Election Commission पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 के मामले, विशेषज्ञों ने बदलते मौसम को बताया जिम्मेदार
पेंशन पाने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा इंक्रीमेंट
प्रधानमंत्री की मां का एआई वीडियो हटाने का आदेश, हाई कोर्ट ने दिया कांग्रेस को झटका
PM Modi Birthday: 75वें जन्मदिन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त