Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मकबरे को हटाने को लेकर विवाद और बयानबाजी के चलते पुलिस ने इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। मकबरे की सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए बुधवार को मकबरे के पीछे की दीवार पर लोहे की बड़ी-बड़ी प्लेटें (लोहे की चादरें) लगाई गईं, ताकि बिना इजाजत किसी को भी इस जगह पर प्रवेश करने से रोका जा सके।
इससे पहले निजाम के शासनकाल में हजरत ख्वाजा सैयद जैनुद्दीन शिराजी ने औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए संगमरमर की जाली लगवाई थी। इसके बाद मकबरे पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए हरे रंग की जालीदार प्लास्टिक की जाली भी लगाई गई। अब सुरक्षा उपायों के तहत औरंगजेब के मकबरे के चारों ओर लोहे की चादरों की बाउंड्री खड़ी कर दी गई है, जिससे इस जगह की सुरक्षा और मजबूत हो गई है।
यह कदम राज्य में चल रहे विवादों के बीच उठाया गया है, जहां एक वर्ग औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग कर रहा है, वहीं लोगों का दूसरा वर्ग इसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में देख रहा है। इसे देखते हुए इलाके में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को औरंगजेब के मकबरे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। मकबरे को तोड़ने की धमकियों के चलते जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को मकबरे का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान एसआरपी का एक जत्था तैनात रहा, जबकि स्थानीय पुलिस सुरक्षा पहले से ही मौजूद है।
मकबरे की सुरक्षा के लिए दो वरिष्ठ इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मकबरे की ओर जाने वाले रास्ते पर दो जगहों पर नाकेबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी बनाए गए हैं। मकबरे पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका