Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मकबरे को हटाने को लेकर विवाद और बयानबाजी के चलते पुलिस ने इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। मकबरे की सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए बुधवार को मकबरे के पीछे की दीवार पर लोहे की बड़ी-बड़ी प्लेटें (लोहे की चादरें) लगाई गईं, ताकि बिना इजाजत किसी को भी इस जगह पर प्रवेश करने से रोका जा सके।
इससे पहले निजाम के शासनकाल में हजरत ख्वाजा सैयद जैनुद्दीन शिराजी ने औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए संगमरमर की जाली लगवाई थी। इसके बाद मकबरे पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए हरे रंग की जालीदार प्लास्टिक की जाली भी लगाई गई। अब सुरक्षा उपायों के तहत औरंगजेब के मकबरे के चारों ओर लोहे की चादरों की बाउंड्री खड़ी कर दी गई है, जिससे इस जगह की सुरक्षा और मजबूत हो गई है।
यह कदम राज्य में चल रहे विवादों के बीच उठाया गया है, जहां एक वर्ग औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग कर रहा है, वहीं लोगों का दूसरा वर्ग इसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में देख रहा है। इसे देखते हुए इलाके में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को औरंगजेब के मकबरे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। मकबरे को तोड़ने की धमकियों के चलते जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को मकबरे का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान एसआरपी का एक जत्था तैनात रहा, जबकि स्थानीय पुलिस सुरक्षा पहले से ही मौजूद है।
मकबरे की सुरक्षा के लिए दो वरिष्ठ इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मकबरे की ओर जाने वाले रास्ते पर दो जगहों पर नाकेबंदी की गई है और दो फिक्स प्वाइंट भी बनाए गए हैं। मकबरे पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी