Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारत से उमरा करने गए 42 भारीतयों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। जिससे भीषण आग लग गई। जिसमें कई भारतीय जिंदा जल गए। दुखत दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना सऊदी समयानुसार रात करीब 11 बजे हुई। बस में सवार अधिकांश यात्री कथित तौर पर तेलंगाना राज्य के थे। ये लोग मक्का से लौट रहे थे और मदीना जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 42 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं।
उधर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 8002440003 है।"
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ