Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, हेल्पलाइन नंबर जारी

खबर सार :-
Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब के मुफ़रीहाट क्षेत्र में एक भीषण दुर्घटना में करीब 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जा रही एक बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। कई यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, हेल्पलाइन नंबर जारी
खबर विस्तार : -

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारत से उमरा करने गए 42 भारीतयों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई।  जिससे भीषण आग लग गई। जिसमें कई भारतीय जिंदा जल गए। दुखत दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख व्यक्त किया है। 

Saudi Arabia Accident: पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना सऊदी समयानुसार रात करीब 11 बजे हुई। बस में सवार अधिकांश यात्री कथित तौर पर तेलंगाना राज्य के थे। ये लोग मक्का  से लौट रहे थे और मदीना जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा।  हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि 42 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं।

Saudi Arabia Bus Accident: भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उधर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 8002440003 है।"

अन्य प्रमुख खबरें