Satyapal Malik Death: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। मलिक के निधन की जानकारी उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। उनके निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
सत्यपाल मलिक पिछले कई महीनों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें आरएलएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद मंगलवार को उनका निधन हो गया। सत्यपाल मलिक के निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई प्रमुख नेताओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को हिसावदा गांव के किसान बुध सिंह के घर हुआ था। मलिक के पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। इसके बाद उनका पालन-पोषण उनकी मां जगनी देवी ने किया। उनकी मां ने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी। सत्यपाल मलिक की पत्नी इकबाल मलिक एक पर्यावरणविद् हैं। उनके बेटे देव कबीर एक ग्राफिक डिज़ाइनर हैं और उनकी बहू निबंदर चंद्रा हैं। मलिक का परिवार 1980 से दिल्ली में रह रहा है।
सत्यपाल मलिक एक अनुभवी राजनेता थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह जम्मू-कश्मीर के अलावा मेघालय, गोवा और बिहार जैसे राज्यों में राज्यपाल के पद पर रह चुके थे। मलिक जम्मू-कश्मीर के अंतिम पूर्णकालिक राज्यपाल थे। वह अपने स्पष्टवादी और बेबाक बयानों के लिए भी काफी प्रसिद्ध थे।
बता दें कि जुलाई 2025 में उनके निधन की अफवाहें भी फैलीं थी, हालांकि उनके निजी सचिव ने खारिज कर दिया था। निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने सोशल मीडिया साइट X पर पूर्व राज्यपाल के आधिकारिक अकाउंट से लिखा - आदरणीय पूर्व राज्यपाल चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी वर्तमान में आईसीयू में भर्ती हैं और वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अफवाहों से बचें और कोई भी झूठी खबर न फैलाएं।
अन्य प्रमुख खबरें
हिजाब खींचने पर नीतीश कुमार का विरोध: सीएम के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज
असम को मिला नया एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम ने बताया विकास का उत्सव, कांग्रेस पर जमकर बरसे
Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्यादा उड़ानें रद्द
Weather Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की दोहरी मार, पाबंदियों के बावजूद AQI 400 पार
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, दिल्ली-लखनऊ सहित 10 जगहों पर छापेमारी
युवराज सिंह-उर्वशी रौतेला समेत इन हस्तियों की संपत्ति ईडी ने की जब्त, क्या है मामला
कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से
पीएम मोदी गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, पर्यटन और माल की आवाजाही में होगी आसानी
राज्यसभा सत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि: 121 प्रतिशत उत्पादकता, 8 विधेयक पारित
18वीं लोकसभा के छठे सत्र का औपचारिक समापन, 111 प्रतिशत रही सदन की उत्पादकता
नीतीश कुमार को ट्रोल कर खुद फंस गए जावेद अख्तर, वायरल हुआ ये वीडियो
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम