Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल

खबर सार :-
Sambhavi Chaudhary :Sambhavi Chaudhary बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में शांभवी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनकी दोनों उंगलियों में स्याही लगी हुई थी, जिससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि उन्होंने दो बार वोट दिया। कांग्रेस और आरजेडी ने इस पर तीखा हमला किया है और चुनाव आयोग से इसकी जांच की मांग की है।

Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल
खबर विस्तार : -

Sambhavi Chaudhary :  बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को समाप्त हुआ। मतदान के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी को दोनों उंगलियों में स्याही लगी हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सार्वजनिक हुआ तो विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने इस घटना को लेकर शांभवी चौधरी पर जबरदस्त हमला बोला है और चुनाव प्रक्रिया पर आरोप लगाकर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। गुरुवार को पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित सेंट पॉल स्कूल में मतदान के बाद शांभवी चौधरी ने अपने दोनों हाथों की उंगलियों में लगी स्याही को दिखाया था, जो आम तौर पर वोट देने के बाद लगती है। लेकिन वीडियो में यह साफ नजर आ रहा था कि दोनों उंगलियों पर स्याही लगी हुई है, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया कि क्या उन्होंने दो बार वोट दिया है।

Sambhavi Chaudhary :  कांग्रेस व आरजेडी ने उठाया सवाल

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शांभवी चौधरी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, बिहार में छक्। की सांसद शांभवी चौधरी, पहली बार चुनाव में दोनों उंगलियों में इंक लगाई जा रही है। यह लोग चुनाव और लोकतंत्र की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे? कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कड़ी आलोचना की है और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। 
आरजेडी की प्रवक्ता कंचना यादव ने भी शांभवी चौधरी के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए लिखा, यह तो एक अलग स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी, दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने दो बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो उनके पिता अशोक चौधरी उन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा? आरजेडी ने मामले की जांच की मांग की है और इसे चुनाव प्रक्रिया की गंभीर अवहेलना बताया है।

Sambhavi Chaudhary :  सोशल मीडिया पर हंगामा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि शांभवी चौधरी ने दो बार वोट किया है। एक यूजर ने कहा, क्या शांभवी ने दो बार वोट किया? कल कई भाजपाई एक साल में दो जगह वोट देते देखे गए लेकिन ये तो और गजब हो गया... एक ही बूथ पर वोट और दोनों हाथ की उंगली पर स्याही... क्या यह ज्ञानेश कुमार के चुनाव आयोग द्वारा प्रायोजित तो नहीं? यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठा रहा है। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मुद्दे पर कोई जांच होती है और क्या शांभवी चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है।
 

अन्य प्रमुख खबरें