Sam Pitroda: बिहार चुनाव से ठीक पहले, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक बड़ा बयान देकर सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है। सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान उन्हें घर जैसा लगता है। इतना नहीं राहुल गांधी के करीबी दोस्त पित्रोदा ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है। पित्रोदा के बयान पर भाजपा जमकर आलोचना कर रही है।
दरअसल सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार से अपनी विदेश नीति मुख्य रूप से अपने पड़ोसी देशों पर केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केवल विदेश नीति के माध्यम से ही भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों को बेहतर बना सकता है। "मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल गया हूं, लेकिन मुझे पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ। मुझे वहां ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी विदेशी देश में हूं।"
पित्रोदा ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्हें "एक प्रतिभाशाली, ऊर्जावान युवा" कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियां उन्हें गलत तरीके से पेश करती हैं। राहुल गांधी उच्च शिक्षित हैं, भारत और हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य में विश्वास करते हैं। आखिरकार, लोग यह समझने लगे हैं कि राहुल गांधी भविष्य के लिए सही नेता हैं। आज हमें एक मजबूत नैतिक आधार वाले वैश्विक नेता की जरूरत है।
"वोट चोरी" के आरोपों पर सैम पित्रोदा ने कहा, "राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि क्या हो रहा है, और हम जैसे नेता सालों से कहते आ रहे हैं कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ है। अब राहुल गांधी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है, और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए।" उन्होंने आम जनता से लोकतंत्र बचाने की अपील करने वाले राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "मैं भारत के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वे राहुल गांधी की आवाज में अपनी आवाज मिलाएं।"
उधर भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान को विवादास्पद बताया और उसकी आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा उन्हें अपने घर जैसा महसूस कराते हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि कांग्रेस के एक चहेते और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी को पाकिस्तान पसंद है। 26 नवंबर, 2011 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। सैम पित्रोदा को चीन भी पसंद है, इसलिए उनका कहना है कि भारत ने चीन से खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।
दरअसल, सैम पित्रोदा ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस बिहार चुनाव का सामना कर रही है। भाजपा बिहार चुनाव में सैम पित्रोदा के बयान को एक बड़ा मुद्दा बना सकती है। प्रदीप भंडारी की प्रतिक्रिया में इसके संकेत दिखाई दे रहे हैं। भाजपा इसे एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती है, जैसा कि उसने पिछले कई चुनावों में कांग्रेस नेताओं के बयानों के साथ किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
नीतीश कुमार को ट्रोल कर खुद फंस गए जावेद अख्तर, वायरल हुआ ये वीडियो
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम
रक्षा मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे वायु सेना
खुशखबरी! सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, 2026 में निकलेंगी 1.5 लाख भर्तियां
चेनाब नदी के बढ़े जलस्तर से बौखलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग
अरब सागर से आर्थिक सेतु तक: भारत-ओमान दोस्ती को नई उड़ान
लोकसभा में ‘जी राम जी बिल’ पर सियासी घमासान, विपक्ष ने फाड़ी कॉपी
इन राज्यों में बिगडे़ंगे हालात, 4-5 दिनों तक चलेगी भयंकर शीतलहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Sculptor Ram Sutar : मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का निधन, भारतीय शिल्प कला के एक युग का हुआ अंत
केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई, अश्लीलता फैलाने वाले 43 OTT प्लेटफॉर्म किए बैन, तय हुई जवाबदेही
भारतीय सेना को मिले तीन अपाचे हेलीकॉप्टर, यहां किए जाएंगे तैनात, इसलिए कहलाते हैं 'उड़ते हुए टैंक'
अब होगा AI आधारित डिजिटल टोल कलेक्शन, गडकरी ने की टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा
Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर