सहारनपुर: जैसी करनी वैसी भरनी, जी हां इस कहावत का असली अर्थ सही मायनों में आबकारी निरीक्षक रहे शैलेन्द्र कुमार को अब भंली-भांति समझ आ गया होगा। सहारनपुर में तैनात आबकारी विभाग के निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को आज एंटी करप्शन टीम ने Rs. 25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शराब दुकान की लॉटरी में असफल रहे एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई है।
सहारनपुर जनपद के सेक्टर-1 में तैनात शैलेंद्र कुमार के खिलाफ नागल थानांतर्गत रणमलपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र कंवल सिंह ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने शराब दुकान की लॉटरी में भाग लेने के लिए आबकारी विभाग में Rs. 45,000 की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) जमा की थी। लॉटरी में दुकान न मिलने पर उन्होंने एफडी वापस करने के लिए आवेदन किया, लेकिन आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और एफडी जारी करने के बदले Rs. 25,000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
एंटी करप्शन टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाया। इसके बाद, निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया। आज एंटी करप्शन टीम के निर्देशों के अनुसार, शिकायतकर्ता सुशील कुमार Rs. 25,000 लेकर अंबेडकर चौक स्थित आबकारी कार्यालय पहुँचे और शैलेंद्र कुमार को रुपए दिए। उसी समय, एंटी करप्शन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी इंस्पेक्टर को अब थाना जनकपुरी लाया गया है, जहाँ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। शैलेंद्र कुमार 2016 में आबकारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे और वह मूल रूप से कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के असुवापुर गाँव के निवासी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ