Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज यानी रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम (Hotel Centrum) में सगाई होगी। सगाई कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में 300 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे। सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए हैं। इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं।
इस समारोह में रिंकू और प्रिया के परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन, राम गोपाल यादव, जया बच्चन, समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। रिंग सेरेमनी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। 300 मेहमानों को स्पेशल पास के जरिए एंट्री दी जाएगी। पास में ही बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी, ताकि वीआईपी को कोई दिक्कत न हो। होटल के आसपास भी निजी और पुलिस सुरक्षा रहेगी।
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे कई मौजूदा क्रिकेटर रिंकू और प्रिया की सगाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हो गई है। दोनों की शादी को लेकर प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने हाल ही में कहा था कि अभी हमारा पूरा ध्यान सगाई के आयोजन पर है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से ज्यादातर परिवार के लोग ही शामिल होंगे। दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी।
बता दें कि लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हाल ही में इसी होटल में क्रिकेटर कुलदीप यादव की सगाई समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज भी पहुंची थीं। काले रंग की साड़ी में प्रिया का लुक बेहद आकर्षक लग रहा था।
गौरतलब है कि वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली सपा सांसद प्रिया सरोज सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। वह राजनीतिक में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर हैं। वहीं रिंकू सिंह भी क्रिकेटर के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दोनों की जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है । दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता हुआ है। इस रिश्ते से सभी खुश हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ