Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज यानी रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम (Hotel Centrum) में सगाई होगी। सगाई कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में 300 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे। सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए हैं। इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व हैं।
इस समारोह में रिंकू और प्रिया के परिवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन, राम गोपाल यादव, जया बच्चन, समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। रिंग सेरेमनी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। 300 मेहमानों को स्पेशल पास के जरिए एंट्री दी जाएगी। पास में ही बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी, ताकि वीआईपी को कोई दिक्कत न हो। होटल के आसपास भी निजी और पुलिस सुरक्षा रहेगी।
हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे कई मौजूदा क्रिकेटर रिंकू और प्रिया की सगाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हो गई है। दोनों की शादी को लेकर प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने हाल ही में कहा था कि अभी हमारा पूरा ध्यान सगाई के आयोजन पर है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से ज्यादातर परिवार के लोग ही शामिल होंगे। दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी।
बता दें कि लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हाल ही में इसी होटल में क्रिकेटर कुलदीप यादव की सगाई समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज भी पहुंची थीं। काले रंग की साड़ी में प्रिया का लुक बेहद आकर्षक लग रहा था।
गौरतलब है कि वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली सपा सांसद प्रिया सरोज सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। वह राजनीतिक में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर हैं। वहीं रिंकू सिंह भी क्रिकेटर के तौर पर काफी लोकप्रिय हैं। वह अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दोनों की जोड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है । दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता हुआ है। इस रिश्ते से सभी खुश हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”