रामपुरः उत्सव पैलेस रामलीला मैदान सोमवार को भक्ति और संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। श्री रामलीला महोत्सव का सातवाँ दिन इतना भव्य था कि हजारों लोग देर रात तक पंडाल में भक्तिरस में डूबे रहे।
दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं से हुई। जैसे ही मंच पर नटखट कृष्ण की बाल लीलाओं और उनकी प्रेममयी लीलाओं का सजीव चित्रण हुआ, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों की मासूम हँसी और बड़ों के भक्तिमय आँसुओं ने इस आयोजन को और भी दिव्य बना दिया।
शाम होते ही मैदान रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा। भक्ति संगीत की धुनों ने वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया। रात 8:30 बजे वृंदावन के कलाकारों ने मंच संभाला और अपनी सजीव प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मंच पर धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद, धनुष भजन और जयमाला जैसे दृश्यों का मंचन किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडाल तालियों, शंखनाद और "जय श्री राम" के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चंद्र अग्रवाल, प्रवेश कुमार अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल और भारत भूषण अग्रवाल उपस्थित थे। आयोजन समिति ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सातवें दिन की प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों को भक्ति से भर दिया, बल्कि आने वाले दिनों की झलकियों के लिए उनकी जिज्ञासा भी बढ़ा दी। रामलीला महोत्सव की यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा सभी के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनती जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महासचिव वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, सुभाष चंद्र अग्रवाल ठेकेदार, ईश्वर सरन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता ठेकेदार, वेद प्रकाश वर्मा, अरविंद कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, निर्भय कुमार गर्ग, कमलेश कुमार अग्रवाल (एड.), डॉ. अजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, राम प्रताप सराफ, अनिल कुमार चौरसिया, राजीव सरन गर्ग, विनीत कुमार अग्रवाल, शांति शरण राठौड़, हरिओम गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, रवींद्र कुमार मिश्रा, संजय अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Supreme Court ने मल्टीप्लेक्सों में महंगाई को लेकर कड़ी टिप्पणी की, कहा- ऐसे सिनेमाहॉल हो जाएंगे खाली
दूसरे दिन भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईएफ वितरण कार्य का अवलोकन
मोरारी बापू ने मानस राम यात्रा का किया समापन, रामनगरी में हुआ स्वागत
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं