रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में स्थित नाहल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से 51 किलोमीटर में फैली नाहल नदी के पुनरोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मिलक को नाहल नदी के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि किसी भी दशा में इस भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल के साथ तहसीलदार की भी होगी।
नाहल नदी क्योरार के क्षेत्र में करीब 1200 मीटर पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। नाहल नदी की भूमि पर यह अतिक्रमण कई वर्षों से था। इसके मुक्त होने से स्थानीय लोगों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम नवदिया में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई नाहल नदी की भूमि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने नदी तल में जगह-जगह खाई बनाने के निर्देश दिए। इससे नदी का जलस्तर बना रहेगा और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता भी बनी रहेगी। इस दौरान डीएम और एसपी ने गांव नगला उदई से गुजर रही नाहल नदी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी मिलक को निर्देश दिए कि नाहल नदी क्षेत्र में जहां भी अवैध अतिक्रमण पाए जाएं, उनकी अभिलेखों के आधार पर जांच की जाए और उन्हें तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए।
नदी से अवैध अतिक्रमण हटाने और पटरी पर वृक्षारोपण का कार्य अभियान चलाकर मई माह तक पूरा कर लिया जाए, जिसका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस नदी पर जीर्णोद्धार का कार्य कई वर्षों के बाद किया जा रहा है, इससे जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों को सिंचाई की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने नगला उदई में सहकारी समिति के सामने स्थित ग्राम समाज की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए और मिट्टी डालकर भूमि को समतल करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांव क्योरार में ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए श्मशान घाट का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान ने श्मशान घाट पर फूलों का बगीचा बनवाया है। जिलाधिकारी ने कार्य की सराहना की तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि श्मशान घाट की सुंदरता को इसी प्रकार बनाए रखें। इस श्मशान घाट के पास नाहल नदी बहती है। नाहल नदी की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे जिलाधिकारी ने एसडीएम मिलक को 7 दिन के अंदर खाली कराने के निर्देश दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर