रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में स्थित नाहल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से 51 किलोमीटर में फैली नाहल नदी के पुनरोद्धार के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मिलक को नाहल नदी के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए कि किसी भी दशा में इस भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल के साथ तहसीलदार की भी होगी।
नाहल नदी क्योरार के क्षेत्र में करीब 1200 मीटर पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। नाहल नदी की भूमि पर यह अतिक्रमण कई वर्षों से था। इसके मुक्त होने से स्थानीय लोगों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम नवदिया में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई नाहल नदी की भूमि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने नदी तल में जगह-जगह खाई बनाने के निर्देश दिए। इससे नदी का जलस्तर बना रहेगा और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता भी बनी रहेगी। इस दौरान डीएम और एसपी ने गांव नगला उदई से गुजर रही नाहल नदी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी मिलक को निर्देश दिए कि नाहल नदी क्षेत्र में जहां भी अवैध अतिक्रमण पाए जाएं, उनकी अभिलेखों के आधार पर जांच की जाए और उन्हें तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए।
नदी से अवैध अतिक्रमण हटाने और पटरी पर वृक्षारोपण का कार्य अभियान चलाकर मई माह तक पूरा कर लिया जाए, जिसका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस नदी पर जीर्णोद्धार का कार्य कई वर्षों के बाद किया जा रहा है, इससे जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों को सिंचाई की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने नगला उदई में सहकारी समिति के सामने स्थित ग्राम समाज की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए और मिट्टी डालकर भूमि को समतल करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांव क्योरार में ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए श्मशान घाट का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान ने श्मशान घाट पर फूलों का बगीचा बनवाया है। जिलाधिकारी ने कार्य की सराहना की तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि श्मशान घाट की सुंदरता को इसी प्रकार बनाए रखें। इस श्मशान घाट के पास नाहल नदी बहती है। नाहल नदी की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे जिलाधिकारी ने एसडीएम मिलक को 7 दिन के अंदर खाली कराने के निर्देश दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी