रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल

खबर सार :-
हनुमानगढ़ी में हनुमान कथा मंडपम के उद्घाटन समारोह के अगले दिन पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हनुमानगढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए और संतों से आशीर्वाद लिया।

रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
खबर विस्तार : -

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर के बाद शनिवार को सम्पूर्ण अयोध्या एवं हनुमानगढ़ी के संत, महंत एवं आम लोगों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

भोज के दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए, तत्पश्चात नवनिर्मित हनुमान कथा मंडपम पहुंचकर गद्दी नशीन महंत प्रेमदास एवं वहां उपस्थित संत-महंतों का आशीर्वाद लिया तथा भोज में भाग लिया। 

मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने हनुमान कथा मंडपम की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "यह कथा मंडपम पूरे मंडल में अपनी तरह का एकमात्र स्थान है, जहां 10 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। यह बहुत ही अद्भुत और प्रेरणादायी है। यह स्थान निश्चित रूप से लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। और हमें बहुत खुशी है क्योंकि हम भी हनुमानगढ़ी का हिस्सा हैं। हम हनुमानगढ़ी परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।" हनुमान कथा मंडपम के निर्माण से अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।

वही संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, डॉ. महेश दास, राजेश दास पहलवान, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, नंदराम दास सहित उपस्थित संत-महंतों ने बृजभूषण शरण सिंह के आगमन पर आभार व्यक्त किया।

अन्य प्रमुख खबरें