Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन का त्योहार देशभर आज में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस ख़ास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें एक समृद्ध देश के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए, जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देती हूँ। रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और विश्वास के अनूठे बंधन का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सद्भाव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। यह अवसर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों को संरक्षित करने का भी एक अवसर है। यह पर्व महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और सम्मान के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा, "रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।"
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्यौहार केवल राखी के धागे की पवित्रता का प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारी बहनों के सम्मान, सुरक्षा और सुख-समृद्धि के संकल्प का भी प्रतीक है। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह त्यौहार हमारे भीतर विद्यमान रक्षा शक्ति की भावना को और सुदृढ़ करे, यही ईश्वर से मेरी कामना है।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट किया, "मेरी प्यारी बहनों, जब आपके प्रेम का धागा मेरी कलाई पर बंधता है, तो यह मुझे सेवा का संकल्प देता है। जब तक मेरी साँस है, मैं आपकी खुशी, सम्मान और मुस्कान के लिए काम करता रहूँगा। और हाँ, इस राखी पर स्वदेशी का संकल्प लें। सभी भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।"
अन्य प्रमुख खबरें
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
पीएमएवाई-जी योजना के तहत अब तक 2.82 करोड़ घर हुए पूरे : केंद्र
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, खरगे बोले, वोट कटना गरीब के अधिकारों की डकैती है
दीपावली और छठ पर्व पर मिलेगा कन्फर्म टिकट... रेलवे चला रहा 12,000 स्पेशल ट्रेनें