Rajnath Singh Bhuj Air base: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वायुसेना स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जवानों की समस्याओं और जरूरतों को भी समझा। उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के उनके दौरे के एक दिन बाद हुआ है, जहां उन्होंने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। इससे पहले, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज एयरफोर्स स्टेशन पर हमारे बहादुर वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।' भुज वहीं एयरबेस है जिस पर पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, भारतीय सेना ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था। रक्षा मंत्री का यह दौरा देश की सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने, वायुसेना की तैयारियों को समझने और जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
भुज से जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने उनकी बहादुरी और देशभक्ति की प्रशंसा की और कहा कि वे देश की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पहलगाम में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए हमारे जवानों को सलाम करता हूं। मैं हमारे घायल जवानों के साहस को भी सलाम करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
राजनाथ सिंह ने कहा- मुझे अपने देश की मजबूत भुजा भुज में आप सभी के बीच आकर बहुत गर्व हो रहा है। यह भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है। यह भुज 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है। इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है और यहां के जवानों में भारत की रक्षा करने का अटूट संकल्प है। मैं सशस्त्र बलों और बीएसएफ के सभी वीर जवानों सहित आप सभी वायु योद्धाओं को सलाम करता हूं।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर