Rajnath Singh Bhuj Air base: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वायुसेना स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जवानों की समस्याओं और जरूरतों को भी समझा। उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के उनके दौरे के एक दिन बाद हुआ है, जहां उन्होंने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। इससे पहले, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज एयरफोर्स स्टेशन पर हमारे बहादुर वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।' भुज वहीं एयरबेस है जिस पर पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, भारतीय सेना ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था। रक्षा मंत्री का यह दौरा देश की सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने, वायुसेना की तैयारियों को समझने और जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
भुज से जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने उनकी बहादुरी और देशभक्ति की प्रशंसा की और कहा कि वे देश की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पहलगाम में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए हमारे जवानों को सलाम करता हूं। मैं हमारे घायल जवानों के साहस को भी सलाम करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
राजनाथ सिंह ने कहा- मुझे अपने देश की मजबूत भुजा भुज में आप सभी के बीच आकर बहुत गर्व हो रहा है। यह भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है। यह भुज 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है। इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है और यहां के जवानों में भारत की रक्षा करने का अटूट संकल्प है। मैं सशस्त्र बलों और बीएसएफ के सभी वीर जवानों सहित आप सभी वायु योद्धाओं को सलाम करता हूं।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी