Rajnath Singh Bhuj Air base: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वायुसेना स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जवानों की समस्याओं और जरूरतों को भी समझा।
इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। अभी तो सिर्फ बस ट्रेलर था, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। मौजूदा सीजफायर में हमने पाकिस्तान को व्यवहार के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है, अगर व्यवहार में कोई गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rajnath Singh ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी थे। जितना टाइम लोगों को नाश्ता-पानी करने में लगता है, उतने समय में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, वह आपकी बहादुरी और सेना के जवानों के पराक्रम की गूंज थी।
उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का आपस में गहरा संबंध है। ऐसे में अगर वहां परमाणु हथियार मौजूद हैं, तो भविष्य में उनके आतंकी तत्वों के हाथों में पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान के आम लोगों के लिए भी गंभीर खतरे की बात होगी। पूरी दुनिया और खास तौर पर पाकिस्तान के लोगों को यह समझना होगा कि वे कितने खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस स्थिति के लिए मैं पाकिस्तानी सेना को यह संदेश देना चाहूंगा कि 'यह कागज का लबादा है, लेकिन दीपों का शहर है, संभलकर चलो क्योंकि नशे में हो।'
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल