Rajnath Singh Bhuj Air base: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वायुसेना स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जवानों की समस्याओं और जरूरतों को भी समझा।
इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। अभी तो सिर्फ बस ट्रेलर था, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। मौजूदा सीजफायर में हमने पाकिस्तान को व्यवहार के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है, अगर व्यवहार में कोई गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rajnath Singh ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी थे। जितना टाइम लोगों को नाश्ता-पानी करने में लगता है, उतने समय में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, वह आपकी बहादुरी और सेना के जवानों के पराक्रम की गूंज थी।
उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का आपस में गहरा संबंध है। ऐसे में अगर वहां परमाणु हथियार मौजूद हैं, तो भविष्य में उनके आतंकी तत्वों के हाथों में पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान के आम लोगों के लिए भी गंभीर खतरे की बात होगी। पूरी दुनिया और खास तौर पर पाकिस्तान के लोगों को यह समझना होगा कि वे कितने खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस स्थिति के लिए मैं पाकिस्तानी सेना को यह संदेश देना चाहूंगा कि 'यह कागज का लबादा है, लेकिन दीपों का शहर है, संभलकर चलो क्योंकि नशे में हो।'
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर