दुर्गा सिंह कुमावत
जयपुर, राजस्थान में संगठित अपराध और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे एक अभूतपूर्व अभियान के तहत स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के कड़े निर्देशन में काम करते हुए टीम ने जयपुर के पास चाकसू इलाके में 1 टन से अधिक अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क पर गहरा प्रहार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.50 करोड रुपए की गई है। एडीजी एमएन ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कार्रवाई डीआईजी योगेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के समन्वय में अंजाम दी गई। इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, महावीर सिंह शेखावत और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व जितेंद्र कुमार को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था। आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य महेश सोमरा व महावीर सिंह शेखावत को खुफिया जानकारी मिली थी कि कोटा से जयपुर की ओर आ रहे एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा पोस्त छिपाया गया है।
एजीटीएफ की टीम ने चाकसू बाईपास पर रामपुरा नाला के पास जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के सामने विलियम का मोबाइल नंबर ट्रक कंटेनर को इंटरसेप्ट करने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही शातिर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भागने लगा, टीम ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन मौके पर हो रही भारी बारिश का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में सघन अभियान जारी है। एजीटीएफ की सूचना पर चाकसू थानाधिकारी मनोहर लाल मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। जिन्होंने लावारिस ट्रक कंटेनर को अपने कब्जे में लिया और उसकी सावधानीपूर्वक तलाशी ली। ट्रक के केबिन से चालक कपिल देव पुत्र भंवर लाल टांडी निवासी हिंगोनिया जोधियासी नागौर से संबंधित पहचान पत्र और वाहन के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। जब्त कंटेनर के पिछले हिस्से को खोला गया तो अंदर 50 बड़े प्लास्टिक के कट्टे ठसाठस भरे हुए मिले, जिनमें भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता का अवैध डोडा पोस्त पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर जब्त डोडा पोस्त की कुल मात्रा 1016.65 किलोग्राम दर्ज की गई। यह विशाल खेप अवैध बिक्री और वितरण के लिए ले जाई जा रही थी।
टीम सदस्य एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, गंगाराम गोपाल धाभाई, विजय सिंह एवं चालक दिनेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। थाना चाकसू से एसएचओ मनोहर लाल सहित उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, जगदीश, बाबूलाल, कांस्टेबल चालक शिवजी लाल शामिल थे। चाकसू पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक कपिल देव की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर दबिश दी जा रही है। जब्त किए गए डोडा पोस्त और ट्रक कंटेनर को नियमानुसार मालखाने में सुरक्षित रखा गया है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक एसएचओ कोटखावदा भरत मेहर को सौंपी गई है। एडीजी दिनेश एम.एन. के नेतृत्व में एजीटीएफ का यह अभियान राजस्थान को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी