Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के 29 वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है, जो एक सुनियोजित कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की ओर इशारा करता है।
मेघालय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला काफी पेचीदा था, इसलिए हमने इसे ऑपरेशन की तरह लिया, जिसका नाम 'ऑपरेशन हनीमून' रखा गया। मेघालय पुलिस ने इस मामले का नाम 'ऑपरेशन हनीमून' इसलिए रखा क्योंकि हत्या उस हनीमून ट्रिप के दौरान हुई थी जिसकी योजना सोनम ने खुद बनाई थी। पुलिस के इस ऑपरेशन में 20 विशेषज्ञ अधिकारी और कुल 120 पुलिसकर्मी शामिल थे। 7 जून को सभी संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया गया। इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या की योजना उनकी शादी के तुरंत बाद ही तैयार हो गई थी और यह योजना किसी और ने नहीं बल्कि उनकी नवविवाहिता पत्नी सोनम ने राज कुशवाह के साथ मिलकर बनाई थी। साजिश के तहत दंपत्ति शिलांग पहुंचे। 21 मई को शिलांग पहुंचने के बाद दंपत्ति 22 मई को चेरापूंजी गए और वहां होमस्टे लिया। दंपत्ति के साथ हत्या में शामिल अन्य आरोपियों ने भी वहां होमस्टे लिया। लेकिन, राजा रघुवंशी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
मेघालय पुलिस ने बताया कि प्लान के मुताबिक, तीन आरोपियों ने राजा को पकड़ा और फिर विक्की नाम के एक आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राजा की हत्या करने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। हालांकि, यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसका संपर्क राज कुशवाह से हुआ। इसके बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची।
सोनम ने हनीमून की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की, जिससे किसी पर शक होता। लेकिन, घटनास्थल से मिली हत्यारे आकाश की जैकेट ने जांच को आसान बना दिया। दरअसल, यह जैकेट सोनम ने आकाश को दी थी, जिस पर खून के धब्बे भी मिले थे। आरोपी विशाल ने सबसे पहले राजा पर हमला किया था। इसके बाद अन्य आरोपियों ने हमला किया। पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया है।
इस बीच, आरोपी राज कुशवाह की मां ने पत्रकारों से कहा कि उसका बेटा निर्दोष है। वह ऐसा कभी नहीं कर सकता। साथ ही उसकी बहन ने भी कहा है कि मेरा भाई निर्दोष है। वह सोनम के साथ ऐसा क्यों करेगा। वहीं राज कुशवाह की बहन ने सोनम के साथ रिलेशनशिप में होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा भाई सोनम को दीदी कहकर बुलाता था। ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
एक हजार मेगावाट बिजली की संयुक्त खरीद करेगी यूपी और मध्य प्रदेश सरकार
एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर नेटवर्क पर सर्जिकल स्ट्राइक
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कारवाई, प्रवीण कमांडो को पकड़ा
और फिर महामहिम की आंखों से बहने लगे आंसू
वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे ने लागू किया नया नियम, 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी बुकिंग
शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ डिग्री देना नहीं, व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता बढ़ाना हो- राज्यपाल
DGCA New Guidelines: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने जारी की नई गाइड लाइन
Emergency Landing: अब IndiGo फ्लाइट में आई खराबी, दिल्ली से लेह जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
Operation Sindhu: ईरान में फंसे 110 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, खुशी से झूम उठे घरवाले
BHASHINI App MoU: 'भाषिणी' ऐप से जुड़ेगा पंचायतीराज मंत्रालय, ई गवर्नेंस को मिलेगा बढ़ावा
Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन फिर टला, लॉन्चिंग की नई तारीख का हुआ ऐलान
Air India की दूसरी अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट अचानक हुई कैंसिल, उड़ान से पहले प्लेन में आई तकनीकी खराबी