राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला

खबर सार :-
प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। राहुल गांधी ने इसे ‘वोट चोरी’ से ध्यान भटकाने का प्रयास कहा, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे ने दौरे को प्रतीकात्मक और अपमानजनक बताया। प्रियंका गांधी ने भी इस पर सवाल उठाया और कहा कि यह कदम बहुत देर से उठाया गया है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः मणिपुर में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गंभीर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने उन्हें घेरा है और मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्र की भूमिका पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरे को ‘वोट चोरी से ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश’ करार दिया, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इसे ‘प्रतीकात्मकता और अपमान’ बताया। वहीं, प्रियंका गांधी ( Priyanka Vadra) ने इस दौरे को बहुत देर से उठाया गया कदम बताया और मणिपुर में दो साल से जारी हिंसा पर सरकार की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए।

राहुल गांधी का हमलाः ‘वोट चोरी से ध्यान भटकाने की कोशिश’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर जबरदस्त तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर जाना अच्छा है, लेकिन जनता में अब असल मुद्दा वोट चोरी का है। पिछले दो सालों से राहुल ने केंद्र सरकार पर मणिपुर में हिंसा और अशांति की स्थिति को लेकर लगातार निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वह मणिपुर की स्थिति को सामान्य करने के लिए कौन-कौने से कदम उठा रहे हैं। राहुल गांधी का यह बयान मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर सरकार की निष्क्रियता और राजनीतिक रुझान की ओर इशारा करता है, जिसे वह वोट बैंक की राजनीति से जोड़ते हैं। 

खरगे ने किया आलोचनाः ‘पीएम का दौरा प्रतीकात्मक और अपमानजनक’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को प्रतीकात्मक और अपमान करार दिया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का इम्फाल और चुड़ाचांदपुर में तीन घंटे का दौरा संवेदना नहीं बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान है। यह दौरा माफी या पछतावे का संकेत भी नहीं है, बल्कि पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह है। खरगे का आरोप है कि केंद्र मणिपुर के लोगों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी इस कठिन दौर में सिर्फ सियासी बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी का सवालः ‘बहुत देर कर दी’

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने दो साल बाद यह फैसला लिया कि यह दौरा उनके लिए सार्थक है। उन्हें बहुत पहले ही मणिपुर जाना चाहिए था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक वहां हो रही हिंसा को नजरअंदाज किया। प्रियंका ने केंद्र की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस संकट को पहले संबोधित किया जाना चाहिए था।

पीएम मोदी का मणिपुर दौराः विकास परियोजनाओं पर ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर दौरे के दौरान राज्य में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने चुड़ाचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार योजना, 2500 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना शामिल हैं। पीएम मोदी ने इम्फाल में भी 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

विपक्ष की मांगः मणिपुर हिंसा पर ठोस कदम

कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र से मणिपुर हिंसा पर ठोस कदम उठाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी का यह दौरा एक सियासी शोर है, जिससे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। मणिपुर में हुई हिंसा में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं, और स्थिति अब भी सामान्य नहीं हो पाई है। विपक्षी नेता चाहते हैं कि केंद्र सरकार मणिपुर के लोगों की पीड़ा को समझे और वहां शांति स्थापित करने के लिए वास्तविक और प्रभावी कदम उठाए।

अन्य प्रमुख खबरें