Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनावी आंकड़े दिखाते हुए आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है और 40 लाख वोट रहस्यमय तरीके से जोड़े गए। इतना ही नहीं राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए।
दरअसल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "महाराष्ट्र में 5 महीनों में लाखों मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए, जो काफी चिंताजनक है। नए मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी वृद्धि देखी गई। हमारे गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की, लेकिन विधानसभा चुनाव में हमारे गठबंधन को पूरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जो बेहद संदिग्ध है।"
उन्होंने कहा, "हमारे विश्लेषण से पता चला है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े। हमने चुनाव आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया और एक लेख लिखा, जिसमें हमारा मुख्य तर्क था कि महाराष्ट्र चुनाव चोरी हुआ है।" राहुल ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही आयोग ने सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने की बात कही, जो चौंकाने वाला था। शाम 5:30 बजे के बाद महाराष्ट्र में भारी मतदान की बात कही गई थी, लेकिन हमारे लोगों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर इतना भारी मतदान नहीं हुआ। ये दोनों बातें हमें आश्वस्त करती हैं कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत करके चुनाव चोरी कर रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, "हर लोकतंत्र में सत्ताधारी दल को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ता है, लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इस लहर से प्रभावित नहीं होती है।" हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल और कांग्रेस का आंतरिक सर्वेक्षण, जो बिल्कुल सटीक है, कुछ और संकेत दे रहे थे, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आए। पोल कुछ और दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे बिल्कुल विपरीत दिशा में आए, जिसमें बहुत बड़ा अंतर था।" राहुल ने कहा, "हमारे आंतरिक सर्वेक्षण और नियमित ओपिनियन पोल एक खास रुझान दिखा रहे थे, लेकिन नतीजों में बहुत बड़ा बदलाव आया। यह न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि संविधान के मूल सिद्धांतों पर भी सवाल उठाता है।"
राहुल गांधी ने कहा कि 'चुनावी धांधली' के सबूत जुटाने में कुल छह महीने लग गए। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों का 'मशीन रीडेबल' डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि यह सब पकड़ा न जा सके। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर अनियमितताओं का पता लगाया।
इससे पहले राहुल गांधी ने 1 अगस्त को दावा किया था कि चुनाव आयोग 'वोट चोरी' में शामिल है और उनके पास इस संबंध में इतने पुख्ता सबूत हैं जो 'एटम बम' की तरह हैं, जब यह फटेगा तो आयोग को छिपने की जगह नहीं मिलेगी। चुनाव आयोग ने उनके आरोपों को निराधार और निंदनीय बताया था और कहा था कि अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
धनुष यज्ञ से गूंज उठा रामलीला मैदान, भक्ति रस में डूबे दर्शक
Air India Plane Crash : पायलट गलती के आरोपों पर SC ने कड़ी आपत्ति जताई, स्वतंत्र जांच के आदेश
PM Modi अरुणाचल प्रदेश को दी 5,100 करोड़ की सौगात, कहा- यह भूमि देशभक्ति के उफान की धरती
आम जन के बीच जाकर लोगों को जीएसटी स्लैब की जानकारी देंगे बीजेपी के जन प्रतिनिधि
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, बोले-“हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है”
PM Modi आज शाम 5 बजे करेंगे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, H-1B वीजा और GST पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं गयाजी, पितरों का किया पिंडदान
विदेश नीति को लेकर बयान पर विवाद, Sam Pitroda ने कहा, संवेदनाएं आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं था
Sam Pitroda: पाकिस्तान में अपने घर जैसा फील होता है... सैम पित्रोदा के बयान पर मचा बवाल
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत मंजूर
Gaza Crisis: गाजा के हालात पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चिंतिंत, भारत सरकार से की अपील
Election Commission On Rahul Gandhi : राहुल के आरोपों पर सफाई, ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : वोट चोरी के नए सबूत पेश, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप