Rahul Gandhi On Caste Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाति जनगणना के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा किया है। दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही जाति जनगणना के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस के लगातार दबाव के चलते उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना की घोषणा करनी पड़ी। राहुल ने कहा कि अगर जाति जनगणना निष्पक्ष और वैज्ञानिक तरीके से की जाए तो इससे समाज के वंचित और हाशिये पर खड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इसके लिए लगातार संघर्ष करती रही है और अब जब केंद्र सरकार इसकी घोषणा कर रही है, तो यह कांग्रेस की जीत है।
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने सफलतापूर्वक जाति जनगणना कराई है, और अब मोदी सरकार को भी उसी तर्ज पर पूरे देश में जनगणना करानी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जाति जनगणना सही तरीके से हो, ताकि पता चले कि समाज में किस वर्ग की स्थिति क्या है। जब तक आंकड़े पारदर्शी नहीं होंगे, तब तक न्याय संभव नहीं।” राहुल ने आरोप लगाया कि देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या करीब 90% है, फिर भी इनकी भागीदारी उच्च न्यायपालिका, नौकरशाही और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में नगण्य है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों को रोज़ अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक निजी संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी को आरक्षण नहीं मिलेगा, कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तो है, लेकिन न मोदी सरकार और न ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की राजग सरकार इस कानून को लागू करने के लिए इच्छुक है। राहुल गांधी का यह कार्यक्रम दरभंगा जिला प्रशासन की अनुमति के बिना अंबेडकर छात्रावास में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने छात्रों से सीधा संवाद किया और उन्हें जातिगत न्याय की दिशा में एकजुट होने का आह्वान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
राष्ट्रीय महिला पुलिस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की दमदार उपस्थिति, ADG पद्मजा चौहान को मिला सम्मान
ऑरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर, सीजफायर तोड़ा तो…राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
Rajnath Singh: भुज एयरबेस पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर फोर्स स्टेशन का किया निरीक्षण
समुद्र से नमक निकालने की नई तकनीकी विकसित
President vs Supreme Court: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे 14 सवाल
हम धर्म नहीं कर्म देखकर मारते हैं, अब बात सिर्फ POK पर होगी... श्रीनगर में बोले राजनाथ सिंह
Indus Water Treaty: सिंधु जल समझौता रद्द होने से घुटनों पर आया पाकिस्तान, भारत के सामने गिड़गिड़ाया
थोक महंगाई अप्रैल में 0.85% पर, 13 महीने की सबसे बड़ी राहत
पाकिस्तान ने BSF जवान पूर्णम कुमार को छोड़ा, 20 दिन बाद अटारी बॉर्डर से आए भारत
देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी.आर. गवई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ
देव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए रूपबास एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया
11 फेरे में चलेगी रक्सौल-उधना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन