पटना में कांग्रेस का हल्ला बोलः ‘वोट चोरी’ पर बोले राहुल गांधी, कहा, आ रहा है हाइड्रोजन बम, सामने आएगी भाजपा की सच्चाई

खबर सार :-
पटना में कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने भाजपा पर संविधान खत्म करने और वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'हाइड्रोजन बम' आएगा और भाजपा की सच्चाई उजागर होगी। अति पिछड़ा समाज के लिए 'न्याय संकल्प' लागू करने का वादा भी किया गया। कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाया।

पटना में कांग्रेस का हल्ला बोलः ‘वोट चोरी’ पर बोले राहुल गांधी, कहा, आ रहा है हाइड्रोजन बम, सामने आएगी भाजपा की सच्चाई
खबर विस्तार : -

पटनाः राजधानी पटना में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक रविवार को एक राजनीतिक हुंकार में तब्दील हो गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा और करारा हमला बोला। ‘वोट चोरी’, ‘संविधान की हत्या’ और ‘अति पिछड़ों के साथ धोखा’ जैसे मुद्दों को लेकर राहुल ने भाजपा और नीतीश कुमार की बिहार सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी।

‘हाइड्रोजन बम’ जैसे ही गिरेगा, पूरे देश को भाजपा की असली सच्चाई पता चल जाएगी : राहुल

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में हाथ में संविधान की प्रति लहराते हुए कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ‘हाइड्रोजन बम’ की बात की थी, वो आ रहा है। जैसे ही यह बम गिरेगा, पूरे देश को भाजपा की असली सच्चाई पता चल जाएगी। बिहार में इन्होंने जो करने की कोशिश की, उसे युवाओं ने रोक दिया, अब पूरे देश को यह जानना जरूरी है कि भाजपा लोकतंत्र के साथ क्या कर रही है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार बीते दो दशकों से शासन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अति पिछड़ा समाज को न्याय दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हमने समाज के प्रतिनिधियों से संवाद किया और अति पिछड़ा न्याय संकल्प तैयार किया है। यह कोई घोषणा नहीं, बल्कि हमारा वादा है, सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा, राहुल ने स्पष्ट किया।

सीडब्ल्यूसी बैठक में चर्चा का केंद्रबिंदु ‘वोट चोरी’ और बिहार की राजनीतिक स्थिति रही

बैठक में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि अगले एक महीने में ‘मिनी हाइड्रोजन बम’, ‘हाइड्रोजन बम’, ‘प्लूटोनियम बम’ जैसे कई खुलासे होंगे। महादेवपुरा की घटना तो सिर्फ शुरुआत थी।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता कनहैया कुमार ने बताया कि चर्चा का केंद्रबिंदु ‘वोट चोरी’ और बिहार की राजनीतिक स्थिति रही। उन्होंने कहा कि बिहार ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई, अब यह राज्य फिर से लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी उठा रहा है। 

सीडब्ल्यूसी की इस बैठक से यह स्पष्ट है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने जा रही है, खासकर उस बिहार में, जहां राजनीतिक समीकरणों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है।
 

अन्य प्रमुख खबरें