Rahul Gandhi Allegations : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान 25 लाख वोट चोरी हुए और साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के समर्थक मतदाताओं के वोटों को जानबूझकर नष्ट किया गया और पूरे सिस्टम को सेंट्रलाइज किया गया।
राहुल गांधी ने अपने आरोपों को 'H-Files' का नाम देते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया इस बारे में है कि कैसे एक राज्य को चुराया गया... हमें पहले संदेह था कि यह किसी एक निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं था, बल्कि यह राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा था। उन्होंने आगे कहा कि उनका ध्यान खासकर हरियाणा पर केंद्रित हुआ क्योंकि एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान था और बीजेपी के लोग भी इसकी स्वीकृति दे रहे थे।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव के परिणामों में डाक से वोटिंग (Postal Ballots) और ईवीएम (EVM) के नतीजों में अंतर था, जो कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी, जबकि ईवीएम में बीजेपी जीत रही थी। राहुल ने इसे ऑपरेशन सरकार चोरी का नाम देते हुए आरोप लगाया कि इस पूरे ऑपरेशन का उद्देश्य कांग्रेस की बड़ी जीत को हार में बदलना था।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा की कथित वोटर लिस्ट को दिखाते हुए यह भी कहा कि कई कांग्रेस उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ हो रही है। राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की गड़बड़ियों का अनुभव हुआ था, लेकिन उन्होंने हरियाणा पर फोकस करने का फैसला किया। राहुल ने कहा कि हमारा ध्यान हरियाणा पर था क्योंकि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे, और जब डाक से वोटिंग और वास्तविक मतदान में अंतर दिखा, तो यह हैरान करने वाला था। हमें यकीन ही नहीं हुआ, मैंने अपनी टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि यह बयान खासतौर पर भारतीय युवा, यानी जेनरेशन के लिए है, ताकि वे समझ सकें कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर किस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं। राहुल ने यह भी कहा कि हमारे पास 100 फीसदी सबूत हैं कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी। राहुल गांधी के इन आरोपों ने हरियाणा चुनाव और पूरे चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि चुनावी धोखाधड़ी के इस बड़े मामले को उजागर करना बहुत जरूरी है ताकि भारत के लोकतंत्र को बचाया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
मोरारी बापू ने मानस राम यात्रा का किया समापन, रामनगरी में हुआ स्वागत
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Bengal Voter List 2002: पश्चिम बंगाल में SIR शुरू, 2002 की वोटर लिस्ट में मिले केवल 32 फीसदी नाम
रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई हथियार बरामद
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती
जलभराव, फसल मुआवजा व धान घोटाले के विरोध में इनेलो का राज्य भर में प्रदर्शन
Telangana bus accident: बस और टिपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल
मदरसे में मिली भारी मात्रा में नकली नोट, मस्जिद का इमाम गिरफ्तार