Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर बड़ा आरोप लगाया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है और मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूतों के साथ कह रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास एटम बम है और अगर यह फट गया तो चुनाव आयोग भारत में कहीं नजर नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अधिकारी रिटायर भी हो जाएं, तो भी वे इसे नहीं छोड़ेंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोटों की चोरी करवा रहा है, और मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा। मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं। जैसे ही हम यह सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है। वह यह किसके लिए करवा रहा है-भाजपा के लिए। यह साफ है, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।
उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी संदेह था। हमें राज्य स्तर पर लगा कि चोरी हुई है। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए, फिर हमने थोड़ा विस्तार से जांच की। चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपने स्तर पर जांच करवाई। इस जांच में 6 महीने लगे और हमें जो मिला है वह एक एटीम बम है, अगर यह फट गया तो आपको भारत में कहीं भी चुनाव आयोग दिखाई नहीं देगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं गंभीरता से कह रहा हूं, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुरा रहा है, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप जहां कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर हो जाएं, हम आपको ढूंढ लेंगे। दरअसल राहुल का दावा है कि SIR के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं।
24 जुलाई को चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी। आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल "निराधार आरोप" लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को "धमकाने" की भी कोशिश की। वहीं भाजपा ने इसे राहुल की हताशा और झूठा आरोप बताया। जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस जनादेश का अपमान कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए जम्मू कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश