हमारे पास 'एटम बम' है...ये फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा- जानें Rahul Gandhi ने क्यों कही ये बात

खबर सार :-
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों के स्तर पर हमें लगा कि वोट चोरी हुए हैं। फिर हमने शोध किया। हमने अपने स्तर पर जाँच की, जिसमें 6 महीने लगे। हमें जो मिला है वह एक परमाणु बम है। जब यह फटेगा, तो चुनाव आयोग यहाँ नज़र नहीं आएगा।

हमारे पास 'एटम बम' है...ये फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा- जानें Rahul Gandhi ने क्यों कही ये बात
खबर विस्तार : -

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर बड़ा आरोप लगाया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है और मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूतों के साथ कह रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास एटम बम है और अगर यह फट गया तो चुनाव आयोग भारत में कहीं नजर नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अधिकारी रिटायर भी हो जाएं, तो भी वे इसे नहीं छोड़ेंगे।

राहुल का दावा वोटों की चोरी करवा रहा चुनाव आयोग 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोटों की चोरी करवा रहा है, और मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा। मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं। जैसे ही हम यह सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है। वह यह किसके लिए करवा रहा है-भाजपा के लिए। यह साफ है, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी संदेह था। हमें राज्य स्तर पर लगा कि चोरी हुई है। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए, फिर हमने थोड़ा विस्तार से जांच की। चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपने स्तर पर जांच करवाई। इस जांच में 6 महीने लगे और हमें जो मिला है वह एक एटीम बम है, अगर यह फट गया तो आपको भारत में कहीं भी चुनाव आयोग दिखाई नहीं देगा। 

आप जो कर रहे वो राष्ट्रद्रोह, छोड़ेंगे नहीं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं गंभीरता से कह रहा हूं, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुरा रहा है, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप जहां कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर हो जाएं, हम आपको ढूंढ लेंगे। दरअसल राहुल का दावा है कि SIR के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं।

राहुल गांधी के दावे पर EC ने जताई आपत्ति 

24 जुलाई को चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी। आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल "निराधार आरोप" लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को "धमकाने" की भी कोशिश की। वहीं भाजपा ने इसे राहुल की हताशा और झूठा आरोप बताया। जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस जनादेश का अपमान कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें