Puri Rath Yatra Stampede : ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे उस वक्त हुआ जब भगवान जगन्नाथके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री गुंडिचा मंदिर के पास एकत्र हुए थे, जिस दौरान धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर के पास भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ बढ़ने पर कुछ लोग गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाओं की मौत हो गई। तीनों खुर्दा जिले के रहने वाले थे और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे। वहीं घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रथों को शुक्रवार शाम तक गुंडिचा मंदिर पहुंचना था, लेकिन भगवान बलभद्र का तालध्वज रथ एक मोड़ पर फंस जाने के बाद ग्रांड रोड पर रोक दिया गया। इससे अन्य दो रथ आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि जगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के भीतर पहांडी जैसे अधिकांश अनुष्ठान पूरे कर लिए गए, लेकिन रथ खींचने में काफी देरी हुई, जिससे भक्तों में नाराजगी देखी गई। भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ (तालध्वज और दर्पदलन) बीच में ही फंस गए, जबकि भगवान जगन्नाथ का रथ (नंदी घोष) सिंहद्वार से थोड़ा आगे रुक गया।
लाखों लोगों की भीड़ वाले इतने बड़े धार्मिक आयोजन में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं। घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि पुरी की रथ यात्रा देश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन के लिए पुरी पहुंचते हैं। तीन भव्य रथों को भारी भीड़ द्वारा खींचा जाता है। रथ यात्रा के दौरान भगवान को श्रीमंदिर से बाहर लाकर श्री गुंडिचा मंदिर ले जाया जाता है, जहां वे कुछ दिनों तक विश्राम करते हैं, और फिर जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं। इसी यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका