Draupadi Murmu Gorakhpur Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। 30 जून को राष्ट्रपति बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसी दिन वह एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।
1 जुलाई को राष्ट्रपति गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय भी जाएंगी, जहां वह इसके ऑडिटोरियम, एकेडमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी और एक नए गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास भी करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे में न सिर्फ तीन प्रमुख संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी, बल्कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से 129 किलोमीटर की दूरी भी तय करेंगी। वह गोरखपुर में हर गंतव्य तक सड़क मार्ग से जाएंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगी और अगले दिन मंगलवार शाम को रवाना होंगी।
सोमवार को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। जहां वह मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करेंगी। जबकि, एक जुलाई को वह प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा में शैक्षणिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण और बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगी।
इसके अलावा वह दोनों दिन अलग-अलग समय पर गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन और गोरखनाथ मंदिर में प्रसाद ग्रहण का भी कार्यक्रम है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से एम्स और गोरखनाथ मंदिर आने-जाने में कुल 37 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग द्वारा तय करेंगी।
जबकि, अगले दिन वह सड़क मार्ग से सर्किट हाउस, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट, गोरखनाथ मंदिर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा और एयरपोर्ट तक कुल 92 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। वह पहली राष्ट्रपति होंगी जो गोरखपुर में इतनी लंबी सड़क यात्रा करेंगी। हालांकि सीएम योगी पहले ही राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों और दोनों स्थानों के रूट का जायजा ले चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल