प्रयागराज में भारतीय सेना के जवानों के लिए 65 रक्त वीरों ने कराया पंजीकरण

खबर सार : -
पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सबक सिखा रही भारतीय सेना की मदद को अब आग नागरिक खड़े होने लगे हैं। प्रयागराज के करैली स्थित नाज ब्लड बैंक ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड एकत्रित किया और भारतीय सेना को सप्लाई करने की बात कही।

खबर विस्तार : -

प्रयागराजः जिले के करैली स्थित नाज ब्लड बैंक द्वारा पाकिस्तान से जंग लड़ रहे देश की वीर सैनिकों को आवश्यकता पर रक्त की कमी न होने पाए, इसके लिए डॉ. नाज फात्मा ने नाज ब्लड बैंक में रक्तदान रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया।

देश में इस प्रकार की पहल प्रयागराज के नाज ब्लड बैंक से शुरू की गई, जिसमें स्वेच्छा से लगभग 65 लोगों ने रक्तदान करने की शपथ लेते हुए पंजीकरण कराया है। इससे पहले कार्यक्रम में एमडी प्रयाग ग्रुप होटल तथा डीविजनल ऑफिसर सिविल डिफेंस प्रयागराज रौनक गुप्ता का नाज ब्लड बैंक की ओर डॉ. नाज फात्मा, डॉ. विश्वदीप केसरवानी, डॉ. जमशेद अली, डॉ. नावेद शेख, डॉ. तारिक व एमडी अमित यादव ने बुके भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। 

रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य

डॉ. नाज फात्मा ने कहा कि हमारे देश की सेना हम सबको सुरक्षित रखने को सरहद पर रात-दिन एक कर हमारी हिफाजत कर रही है। पाकिस्तान के साथ हमारे सैनिक लड़ रहे हैं, जिनको कभी भी ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। हमने आज से ब्लड संग्रह की शुरुआत कर दी है। हम सब देशवासी दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हमारी भारतीय सेना को रक्त की जितनी भी आवश्यकता पड़ेगी, हमारा नाज ब्लड बैंक उसकी पूर्ति में हर कदम पर सैनिकों के साथ खड़ा नजर आएगा। रौनक गुप्ता ने भी रक्तदान पंजीकरण में आए देश प्रेमियों, सविल डिफेंस के पदाधिकारियों को ब्लड डोनेशन पंजीकरण में आगे आने को प्रेरित किया।
 

अन्य प्रमुख खबरें