Prajwal Revanna: बेंगलुरु की एमपी/एमएलए विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अश्लील वीडियो और दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराया। हालांकि सजा का ऐलान शनिवार 2 अगस्त को होगा। दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, प्रज्वल रेवन्ना अदालत में भावुक हो गए और कोर्ट में ही फूट-फूट कर रोने लगे। फैसला सुनने के बाद कोर्ट से बाहर आते हुए भी वह रोते रहे और आंसू पोंछते हुए दिखाई दिए। यह फैसला एफआईआर दर्ज होने के महज 14 महीने बाद सुनाया गया है। प्रज्वल रेवन्ना पिछले 14 महीने से बेंगलुरु जेल में बंद हैं।
बता दें कि पिछले 14 महीनों से जेल में बंद प्रज्वल रेवन्ना पर एक नहीं, बल्कि कई महिलाओं का यौन शोषण और रेप करने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनके सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए और पुलिस ने 31 मई, 2024 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने इस मामले में 26 गवाहों से पूछताछ की है। सभी के बयानों, सबूतों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपना फैसला सुनाया है।
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ साड़ी को अहम सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया जो निर्णायक साबित हुआ। आरोप है कि पूर्व सांसद ने घरेलू सहायिका के साथ एक बार नहीं, बल्कि दो बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी बनाया और वह साड़ी भी अपने पास रखी, जिसे उसने सबूत के तौर पर पेश किया। जांच के दौरान उस साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए, जिससे मामला और भी मजबूत हो गया। इस साड़ी को अदालत में निर्णायक सबूत के तौर पर पेश किया गया। जज संतोष गजानन भट ने साफ तौर पर कहा कि प्रज्वल रेवन्ना रेप मामले में दोषी हैं। अदालत प्रज्वल रेवन्ना और उनके वकील को दोषसिद्धि पर अपनी अंतिम दलीलें पेश करने का मौका देने के बाद सजा का ऐलान शनिवार को करेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न