देश का खून खौल रहा...पहलगाम के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, Mann Ki Baat में बोले PM मोदी

खबर सार : -
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack

खबर विस्तार : -

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही, इसलिए इस तरह की बड़ी साजिशें रची जा रही हैं।  इस हमले ने देश के हर नागरिक को आहत किया है, साथ ही यह हमला  हमला आतंक के आकाओं की हताशा और कायरता को उजागर कर दिया है। पीएम मोदी ने यह भी भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Mann Ki Baat: हर भारतीय का खौल रहा खून 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mann Ki Baat से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "आज जब मैं आपसे 'मन की बात' कर रहा हूं, तो मेरे दिल में बहुत गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देश के हर नागरिक को आहत किया है। हर भारतीय की पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।  हर भारतीय इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों का दर्द उसे महसूस हो रहा है। मैं महसूस करता हूं कि आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है। पहलगाम में हुआ यह हमला आतंकवाद के संरक्षकों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है।"

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी दुनिया भारत के साथ

PM Modi ने आगे कहा कि इस आतंकी हमले को लेकर जो गुस्सा हम सब में है, वह पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया से लगातार संवेदनाएं आ रही हैं। वैश्विक नेताओं ने भी मुझे फोन किया है, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं। सभी ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सभी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरी दुनिया 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी है। मैं एक बार फिर पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय होगा। इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी जवाब दिया जाएगा।

 दुश्मनों को रास नहीं आई जम्मू-कश्मीर की तरक्की 

पीएम मोदी ने कहा कि जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व तेजी आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे थे, लोगों की आय बढ़ रही थी। लेकिन देश के दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की तरक्की रास नहीं आई। आतंकी और आतंक के आका चाहते थे कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया।

अन्य प्रमुख खबरें