PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने स्मृति मंदिर के दर्शन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और सरसंघचालक (प्रमुख) एमएस गोलवलकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे। यह दौरा हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित संघ के विशेष कार्यक्रम के अनुरूप हुआ।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित यह स्थान लोगों को राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही एक नोट भी लिखा। पीएम मोदी ने आरएसएस रिकॉर्ड बुक में लिखा, "परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी यादों को संजोते हुए इस स्मृति मंदिर में आकर मैं अभिभूत हूं।
भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थान हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों का यह स्थान देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमारे प्रयासों से माँ भारती का गौरव हमेशा बढ़ता रहे!"
बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है। नागपुर के रेशमबाग इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की यह पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, वरिष्ठ RSS नेता भैयाजी जोशी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय RSS नेता मौजूद थे।
आरएसएस में परंपरा है कि मुख्यालय आने वाले किसी भी वीआईपी या गणमान्य व्यक्ति का स्वागत स्थानीय नेता करते हैं, लेकिन इसके प्रमुख मोहन भागवत खुद मौजूद थे और प्रधानमंत्री के साथ थे। इससे पहले वे 16 सितंबर 2012 को रेशमबाग आए थे, जब वे पूर्व आरएसएस प्रमुख के सुदर्शन को श्रद्धांजलि देने आए थे। फिर जुलाई 2013 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब नरेंद्र मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था और एक बैठक में भाग लिया था। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए आरएसएस प्रमुख के साथ बातचीत भी की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी