PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने स्मृति मंदिर के दर्शन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और सरसंघचालक (प्रमुख) एमएस गोलवलकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे। यह दौरा हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित संघ के विशेष कार्यक्रम के अनुरूप हुआ।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित यह स्थान लोगों को राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही एक नोट भी लिखा। पीएम मोदी ने आरएसएस रिकॉर्ड बुक में लिखा, "परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी यादों को संजोते हुए इस स्मृति मंदिर में आकर मैं अभिभूत हूं।
भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थान हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों का यह स्थान देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमारे प्रयासों से माँ भारती का गौरव हमेशा बढ़ता रहे!"
बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है। नागपुर के रेशमबाग इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की यह पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, वरिष्ठ RSS नेता भैयाजी जोशी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्थानीय RSS नेता मौजूद थे।
आरएसएस में परंपरा है कि मुख्यालय आने वाले किसी भी वीआईपी या गणमान्य व्यक्ति का स्वागत स्थानीय नेता करते हैं, लेकिन इसके प्रमुख मोहन भागवत खुद मौजूद थे और प्रधानमंत्री के साथ थे। इससे पहले वे 16 सितंबर 2012 को रेशमबाग आए थे, जब वे पूर्व आरएसएस प्रमुख के सुदर्शन को श्रद्धांजलि देने आए थे। फिर जुलाई 2013 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब नरेंद्र मोदी ने आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था और एक बैठक में भाग लिया था। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए आरएसएस प्रमुख के साथ बातचीत भी की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर