PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट विशेष विमान पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेता करेंगे।
पीएम मोदी आज वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण
पीएम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, पीएम दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सेवापुरी के बनौली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन हमलों जैसे आधुनिक खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभा स्थल के आसपास एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न