PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 2,200 करोड़ की सौगात, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी करेंगे जारी

खबर सार :-
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढाँचे और किसान कल्याण पर केंद्रित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 2,183 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 2,200 करोड़ की सौगात, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी करेंगे जारी
खबर विस्तार : -

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।  इस दौरान पीएम मोदी एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट विशेष विमान पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेता करेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi की 20वीं किस्त करेंगे जारी

पीएम मोदी आज वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण

PM Modi Varanasi Visit: इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • कैंसर अस्पतालों में रेडिएशन मशीनें, रोबोटिक सर्जरी इकाइयां (73.30 करोड़)
  • वाराणसी-भदोही मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण (₹269.10 करोड़)
  • दुर्गाकुंड जीर्णोद्धार व जलशोधन (3.40 करोड़)
  • एसएच-73 गोसाईपुर-अहिरौली मार्ग (1.86 करोड़)
  • छितौनी कोट से तारापुर मार्ग चौड़ीकरण (2.01 करोड़)
  • 08 कच्चे घाटों का पुनर्विकास (CSR अंतर्गत) (22.00 करोड़)
  • मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी 10ए) (42.22 करोड़)
  • 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बहुउद्देशीय हॉल (2.54 करोड़)
  • कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास (2.56 करोड़)
  • डॉ. अंबेडकर स्टेडियम, लालपुर में हॉकी मैदान (4.88 करोड़)
  • तालाब सौंदर्यीकरण, तिलमापुर (1.77 करोड़)
  • पशु जन्म नियंत्रण (एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) केंद्र और श्वान देखभाल केंद्र (1.85 करोड़)
  • नगर निगम सीमा के 53 विद्यालयों का पुनरुद्धार (7.89 करोड़)
  • ग्रामीण पेयजल योजनाएं (47 स्कीमें) (129.97 करोड़)

PM Modi Varanasi Visit: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, पीएम दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सेवापुरी के बनौली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन हमलों जैसे आधुनिक खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभा स्थल के आसपास एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है।

अन्य प्रमुख खबरें