PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट विशेष विमान पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेता करेंगे।
पीएम मोदी आज वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण
पीएम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, पीएम दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सेवापुरी के बनौली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन हमलों जैसे आधुनिक खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभा स्थल के आसपास एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Vijay Diwas 2025: विजय दिवस पर जवानों की शहादत को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी सहित नेताओं ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
National Herald Case : अदालत का बड़ा फैसला, सोनिया-राहुल गांधी को तत्काल राहत
पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए जम्मू कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात