PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट विशेष विमान पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेता करेंगे।
पीएम मोदी आज वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिसमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। वह दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे। पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण
पीएम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, पीएम दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सेवापुरी के बनौली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन हमलों जैसे आधुनिक खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभा स्थल के आसपास एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी ने कहा- भारत विरोधी सोच को हमेशा आर्य समाज से मिली टक्कर
पटेल की जयंती पर जिले को मिला तोहफा, गोमती नदी पर बनेगा दो लेन पुल
Dularchand Yadav Murder Case: अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
आरटीओ चालान के नाम पर साइबर ठगों ने हैक किए ढाई सौ से अधिक मोबाइल, मचा हड़कंप
Cyclone Montha: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सरकार से मदद की आस
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
देश में 76 रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने को रेल मंत्रालय की मंजूरी
जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मोदी में कहने का साहस नहीं है कि “ट्रम्प झूठ बोल रहा है”: राहुल गांधी