PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने 3884.18 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के कई हिस्सों से जुड़ी ढेरों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, हर गांव, हर घर तक नल का जल पहुंचाने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुषों की प्रेरणा के कारण ही देश की सेवा का हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास रहा है। हम देश के लिए उस विचार के साथ काम करते हैं, जिसकी एक समर्पित भावना है- सबका साथ सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते हैं, उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ-परिवार का विकास।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास को नई गति मिली है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को सहेजा है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं। आज काशी न केवल प्राचीन है, बल्कि प्रगतिशील भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जीवन भर नारी शक्ति के कल्याण, उनके आत्मविश्वास और सामाजिक कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों, उनके संकल्पों, महिला सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, उन्हें नई ऊर्जा दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है। ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, पिछले 10 साल से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। हम ये भी जानते हैं कि 10-11 साल पहले पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर क्या दिक्कतें थीं। आज स्थिति अलग है, मेरी काशी अब स्वास्थ्य की राजधानी भी बन रही है। आज दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आपके घर के पास आ गए हैं। ये विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी