PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 नवंबर) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को काशी से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) की सौगात दी। उन्होंने वाराणसी रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई अन्य नेता भी मौजूद थे। नई वंदे भारत ट्रेनें वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूटों पर चलेंगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण बुनियादी ढांचा रहा है। जिन देशों ने बड़ी प्रगति और विकास देखा है, उनकी प्रगति के पीछे बुनियादी ढांचे का विकास एक बड़ी ताकत रहा है... कितने हवाई अड्डे बने हैं, कितनी वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) चली हैं, ये सभी चीजें विकास से जुड़ी हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "आज वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं... वंदे भारत भारतीयों के लिए, भारतीयों द्वारा और भारतीयों की बनाई गई ट्रेन है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है... आज जिस तरह भारत ने विकसित भारत के लिए अपने संसाधनों को बेहतर बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें मील का पत्थर बनने जा रही हैं।"
बता दें कि वाराणसी से खजुराहो जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat trains) कई मायनों में खास बन गई है। इसका संचालन आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। इससे 443 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 40 मिनट में पूरी किया जाएगा। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान शाम लगभग 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बाबतपुर पर उतरा। जिसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित अतिथि गृह पहुंचे। रास्ते में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने अपने वाहन से लोगों का अभिवादन भी किया।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार