PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा... देंगे 2200 करोड़ की सौगात

खबर सार :-
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह उनका पहला दौरा है। इस दौरान वह 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे न केवल वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल को लाभ होगा।

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा... देंगे 2200 करोड़ की सौगात
खबर विस्तार : -

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अपने वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनरुत्थान, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन स्तर में सुधार लाना है।

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने दौरे पर वाराणसी-भदोही मार्ग और चित्तौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम होगी। वह दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर जैसी कई ग्रामीण और शहरी सड़कों के चौड़ीकरण और लेवल क्रॉसिंग 22सी व खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्मार्ट वितरण परियोजना और विद्युत अवसंरचना के भूमिगतीकरण से संबंधित कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नदी तट के 8 कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया के तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार एवं जल शोधन कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियां के विकास और मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर (लमही) के पुनर्विकास और संग्रहालय का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 21 अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास किया जाएगा।

पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी करेंगे जारी 

प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है।

PM Modi Varanasi Visit: सुरक्षा के इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरी मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत पूरे वाराणसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मठ-मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जा रही है। मंत्री, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा की व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर ब्लॉक के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

अन्य प्रमुख खबरें