PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनरुत्थान, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन स्तर में सुधार लाना है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने दौरे पर वाराणसी-भदोही मार्ग और चित्तौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम होगी। वह दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर जैसी कई ग्रामीण और शहरी सड़कों के चौड़ीकरण और लेवल क्रॉसिंग 22सी व खालिसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्मार्ट वितरण परियोजना और विद्युत अवसंरचना के भूमिगतीकरण से संबंधित कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नदी तट के 8 कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया के तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार एवं जल शोधन कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियां के विकास और मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर (लमही) के पुनर्विकास और संग्रहालय का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 21 अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरी मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत पूरे वाराणसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मठ-मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जा रही है। मंत्री, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा की व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर ब्लॉक के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की