PM Modi Uttarakhand-UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और दौरे पर रहेंगे। यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं उत्तराखंड के बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने करोड़ों के राहत पैकेज का ऐलान किया था।
बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। वाराणसी में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात भारत और मॉरीशस के बीच स्थायी सांस्कृतिक संबंधों, आध्यात्मिक संबंधों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है, जिसने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है।
द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेता सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे, विशेष रूप से विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए। इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाती है, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को 'प्रमुख रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक पहुंचाया था।
दरअसल मॉरीशस हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार और निकट समुद्री पड़ोसी है, जो भारत के 'ओशनसागर' दृष्टिकोण और 'पड़ोसी पहले' नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोनों देशों के बीच गहरा सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों की समृद्धि के लिए, बल्कि वैश्विक दक्षिण की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में लगभग 4 घंटे के कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। वह देहरादून जाएंगे और शाम लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम करीब पांच बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शासन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीएम के दौरे को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
War drill: उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास
केंद्र ने बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल को दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर आसमान में दिखा Blood Moon का अद्भुत नजारा, सामने आई तस्वीरें
भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डिज्नी वर्ल्ड व जुरासिक को टक्कर देगा यूपी का सिरेमिक वेस्ट से बना ये पार्क
आचार्य प्रशांत ने क्यों कहा- स्पष्ट आवाज में संदेश दे रही प्रकृति
Bhutan PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन