PM Modi Threatened With Death : जहां एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार में विकास की परियोजनाओं की घोषणा कर रहे थे वहीं वह कुछ लोगों की नजरों में खटक भी रहे थे। इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भागलपुर निवासी समीर रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। समीर रंजन ने यह धमकी 29 मई को पीएमओ के एक अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजी थी। पीएमओ को जैसे ही यह धमकी मिली, इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और गृह मंत्रालय ने फौरन संयुक्त जांच शुरू की। जांच एजेंसियों ने भागलपुर पुलिस से समन्वय कर महज चार घंटे के अंदर आरोपी समीर रंजन को धर दबोचा।
जांच के दौरान पुलिस ने एक और व्यक्ति मंटू चौधरी को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि धमकी भरा मैसेज भेजने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था, वह मंटू के नाम पर पंजीकृत है। पूछताछ में मंटू ने बताया कि वह तो केवल 10वीं पास है और किसी तरह की तकनीकी जानकारी नहीं रखता। उसने समीर रंजन पर आरोप लगाया कि उसके नाम पर फर्जी सिम कार्ड लिया गया और उसे फँसाने की कोशिश की गई। पुलिस की माने तो समीर रंजन ने बीसीए (BCA) किया है। कोविड से पहले वह एक निजी कम्पनी में काम करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी। समीर लंबे समय से बेरोजगारी व मानसिक तनाव का शिकार था। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, उसने यह कृत्य व्यक्तिगत कुंठा और ध्यान आकर्षित करने की मंशा से किया।
धमकी उस समय आई जब पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे। उन्होंने पटना में रोड शो में भाग लिया था और 30 मई को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ऐसे वक्त में धमकी भरा मैसेज ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी।
भागलपुर पुलिस की तत्परता से धमकी देने वाले सख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर तकनीकों और स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर समीर को ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था