PM Modi Threatened With Death : जहां एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार में विकास की परियोजनाओं की घोषणा कर रहे थे वहीं वह कुछ लोगों की नजरों में खटक भी रहे थे। इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भागलपुर निवासी समीर रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। समीर रंजन ने यह धमकी 29 मई को पीएमओ के एक अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजी थी। पीएमओ को जैसे ही यह धमकी मिली, इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और गृह मंत्रालय ने फौरन संयुक्त जांच शुरू की। जांच एजेंसियों ने भागलपुर पुलिस से समन्वय कर महज चार घंटे के अंदर आरोपी समीर रंजन को धर दबोचा।
जांच के दौरान पुलिस ने एक और व्यक्ति मंटू चौधरी को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा कि धमकी भरा मैसेज भेजने के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था, वह मंटू के नाम पर पंजीकृत है। पूछताछ में मंटू ने बताया कि वह तो केवल 10वीं पास है और किसी तरह की तकनीकी जानकारी नहीं रखता। उसने समीर रंजन पर आरोप लगाया कि उसके नाम पर फर्जी सिम कार्ड लिया गया और उसे फँसाने की कोशिश की गई। पुलिस की माने तो समीर रंजन ने बीसीए (BCA) किया है। कोविड से पहले वह एक निजी कम्पनी में काम करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी। समीर लंबे समय से बेरोजगारी व मानसिक तनाव का शिकार था। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, उसने यह कृत्य व्यक्तिगत कुंठा और ध्यान आकर्षित करने की मंशा से किया।
धमकी उस समय आई जब पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे। उन्होंने पटना में रोड शो में भाग लिया था और 30 मई को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ऐसे वक्त में धमकी भरा मैसेज ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी।
भागलपुर पुलिस की तत्परता से धमकी देने वाले सख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर तकनीकों और स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर समीर को ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”