PM Modi का श्रीलंका में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, पहली बार हुआ ऐसा

Summary : प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा (04 से 06 अप्रैल) पर कल श्रीलंका पहुंचे। उनकी यात्रा का उद्देश्य दक्षिणी पड़ोसी देश के साथ आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी कल अनुरापुरा में भगवान जया श्रीमहाबो की पूजा करेंगे।

कोलंबो: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के ऐतिहासिक फ्रीडम स्क्वायर पर अभूतपूर्व आधिकारिक स्वागत किया गया। यह संभवत: पहला मौका है जब किसी दूसरे देश के नेता को श्रीलंका में इस तरह से सम्मानित किया गया हो। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने फ्रीडम स्क्वायर पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।

आर्थिक और रणनीतिक संबंधों की मजबूती पर जोर

यह जानकारी श्रीलंका के अखबार में अखबार में दी गई। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा (04 से 06 अप्रैल) पर कल श्रीलंका पहुंचे। उनकी यात्रा का उद्देश्य दक्षिणी पड़ोसी देश के साथ आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी कल अनुरापुरा में भगवान जया श्रीमहाबो की पूजा करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है।

प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत क्यों खास है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मध्य में ऐतिहासिक स्वतंत्रता चौक पर भव्य औपचारिक स्वागत किया गया। किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाला यह पहला ऐसा सम्मान है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को शनिवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान मित्र विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया।

सोलर पैनल परियोजना का स्वागत

स्वागत समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति सचिवालय पहुंचे। उनकी राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ द्विपक्षीय बैठक है। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के 5000 धार्मिक स्थलों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे अनुराधापुरा में भगवान श्रीमहाबो के दर्शन भी करेंगे। वे महावा-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और भारत के अनुदान से निर्मित उन्नत महावा-ओमांता रेलवे लाइन का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। उनकी यात्रा 06 अप्रैल की दोपहर को समाप्त होगी।

अन्य प्रमुख खबरें