PM Modi Himachal-Punjab Visit: पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा कर बादल फटने, भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ प्रभावित लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक में उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और राज्य में हुए नुकसान का आकलन किया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में, प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही, एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृतियाँ, राष्ट्रीय राजमार्गों का नवीनीकरण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के अंतर्गत राहत प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट भी जारी किए जाएँगे।
पीएमओ के अनुसार, कृषि समुदाय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, उन किसानों को विशेष सहायता प्रदान की जाएगी जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। इस कदम से किसानों को अपनी आजीविका बहाल करने में मदद मिलेगी, जो बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों की जियो-टैगिंग की जाएगी। इसके अलावा, शिक्षा को निर्बाध बनाए रखने के लिए, स्कूलों को नुकसान की सूचना देने और जियो-टैगिंग करने की सुविधा दी जाएगी। इससे शिक्षा अभियान के तहत समय पर सहायता सुनिश्चित होगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 500 से ज़्यादा स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं और इस कदम से उनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण में तेज़ी आएगी। पीएमओ की ओर से यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। साथ ही आपदा प्रबंधन नियमों के तहत सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर आसमान में दिखा Blood Moon का अद्भुत नजारा, सामने आई तस्वीरें
भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डिज्नी वर्ल्ड व जुरासिक को टक्कर देगा यूपी का सिरेमिक वेस्ट से बना ये पार्क
आचार्य प्रशांत ने क्यों कहा- स्पष्ट आवाज में संदेश दे रही प्रकृति
Bhutan PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन
Eid E Milad Un Nabi: ईद मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें पैगंबर साहब की याद में ये खूबसूरत दुआएं
टेरर फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शब्बीर शाह को नहीं मिली अंतरिम जमानत