PM Modi Zelenskyy Talk: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फेन पर बात की। इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की जानकारी दी। राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शीघ्र शांति बहाली के लिए भारत के दृढ़ और निरंतर रुख को दोहराया। उन्होंने इस दिशा में भारत की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मुझे राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हालिया घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर खुशी हुई। मैंने उन्हें संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख से अवगत कराया। भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देने और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मैं पीएम का हमारे लोगों के प्रति उनके हार्दिक समर्थन के लिए आभारी हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमारे शहरों और गांवों पर रूसी हमलों के बारे में बताया, खासकर कल ज़ापोरिज़िया के बस अड्डे पर, जहां रूस द्वारा एक साधारण शहरी सुविधा पर जानबूझकर की गई बमबारी में दर्जनों लोग घायल हो गए। यह तब हो रहा है जब युद्ध समाप्त होने की कूटनीतिक संभावना अंततः दिखाई दे रही है, लेकिन युद्धविराम के लिए तत्परता दिखाने के बजाय, रूस केवल कब्ज़ा और हत्याएं जारी रखने की अपनी इच्छा दिखा रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और इस रुख से सहमत है कि यूक्रेन से संबंधित हर निर्णय में यूक्रेन की भागीदारी होनी चाहिए। अन्य तरीकों से परिणाम नहीं निकलेंगे।"
जेलेंस्की ने मोदी से रूस पर प्रतिबंध लगाने और उसके तेल निर्यात को सीमित करने के बारे में भी बात की। ताकि युद्ध को बढ़ाने की उसकी क्षमता को कम किया जा सके।
जेलेंस्की ने मोदी से सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान होने वाली एक व्यक्तिगत मुलाकात के बारे में बात की। साथ ही, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देशों की यात्राओं पर विचार करने का भी फैसला किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान