PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। काशी में आयोजित इस बैठक के दौरान, दोनों प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में भारत और मॉरीशस के बीच सात बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस न केवल साझेदार हैं, बल्कि एक परिवार भी हैं। भारत और मॉरीशस दो राष्ट्र हैं, लेकिन हमारे सपने और नियति एक हैं।
मोदी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, "अनादि काल से, काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले मॉरीशस पहुंचीं और वहां की जीवन शैली में रच-बस गईं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा मॉरीशस के उपनिवेश-विरोधी रुख और उसकी संप्रभुता के साथ मजबूती से खड़ा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने मॉरीशस की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज तैयार किया है, जो बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, रोजगार सृजन करेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा देगा। मोदी ने कहा कि पिछले साल मॉरीशस में यूपीआई और रुपे कार्ड की शुरुआत हुई थी। अब दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी और मॉरीशस का रिश्ता सिर्फ कूटनीति या साझेदारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक आत्मीयता का प्रतीक है। इसे "आध्यात्मिक मिलन" है। इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि एक परिवार है...उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंगा का प्रवाह अनादि काल से अविरल रहा है, उसी प्रकार भारतीय संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को निरंतर समृद्ध करता रहा है।
साथ ही, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम ने भारत के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "भारत ने स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और समुद्री सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में उदार सहयोग दिया है। यह विशेष आर्थिक पैकेज शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे और स्वास्थ्य सेवाओं में हमारे लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। आयुर्वेदिक केंद्र भी भारत के सहयोग से एक अनूठी पहल होगी।"
बता दें कि दोनों देशों के बीच जो सात समझौते हुए है उनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग, भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और मॉरीशस समुद्र विज्ञान संस्थान के बीच समझौता शामिल है, भारत-मॉरीशस के लोक सेवा मंत्रालय के बीच साझेदारी, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, लघु विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में भारतीय अनुदान सहायता, हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में समझौते का नवीनीकरण और अंतरिक्ष अनुसंधान एवं अनुप्रयोगों के लिए उपग्रहों और प्रक्षेपण यानों के लिए ट्रैकिंग एवं टेलीमेट्री स्टेशन स्थापित करने में सहयोग शामिल हैं।
इसके अलावा, आईआईटी मद्रास और मॉरीशस विश्वविद्यालय तथा भारतीय वृक्षारोपण प्रबंधन संस्थान और मॉरीशस विश्वविद्यालय के बीच शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए दो अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही, एनटीपीसी और मॉरीशस की विद्युत इकाई के बीच इमली जलप्रपात पर 17.5 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने के समझौते को आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके विशेष विमान के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से नदेसर स्थित ताज होटल के लिए रवाना हुआ। रास्ते भर जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी का यह 52वां काशी दौरा है, जिसके लिए शहर में खासा उत्साह और तैयारियाँ देखी गईं।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की
एचएएल को अमेरिका से मिलेगा चौथा जीई-404 जेट इंजन, तेजस एलसीए एमके-1ए की डिलीवरी में तेजी
भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन: दुश्मन के हवाई टारगेट अब नहीं बचेंगे
Mohan Bhagwat : संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर PM Modi ने किया खास पोस्ट
पर्यटकों की सुविधा के लिए खरीदी गई इलेक्ट्रिक कारें नगर निगम के लिए साबित हुई घाटे का सौदा
मैच होने दो, भारत-पाक मुकाबला रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
War drill: उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास
केंद्र ने बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल को दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय